Demat Accounts at Record Level: शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा मजबूत है. इकोनॉमी की बढ़ती रफ्तार के साथ घरेलू बाजारों की ग्रोथ स्‍टोरी निवेशकों को पसंद आ रही है और वे पहले से ज्‍यादा मैच्‍योर हुए हैं. घरेलू निवेशक बाजार में धुआंधार पैसा लगा रहे हैं. डीमैट अकाउंट्स की रिकॉर्ड संख्‍या से इस सेंटीमेंट्स को आसानी से समझ सकते हैं. दिसंबर 2023 में 41.78 लाख डीमैट एकाउंट्स खुले हैं. मंथली आधार पर डीमैट अकाउंट्स की संख्‍या में 50.2 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 8 महीनो से हर महीने डीमैट अकाउंट्स में 20 लाख से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है. दिसंबर में रिकॉर्ड 41.78 लाख डीमैट एकाउंट्स खुले हैं. बीते साल की शुरुआत यानी जनवरी 2023 की बात करें, तो उस महीने में 21.9 लाख डीमैट अकाउंट खुले थे. जोकि दिसंबर तक करीब डबल हो गया है. 

इन 5 वजहों से मिल रहा बूस्‍ट

  1. मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते बढ़त है. 
  2. 5 असेंबली इलेक्शन के नतीजों से भी मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव है. 
  3. दिसंबर में 11 बड़े IPO लांच हुए जिनके जरिए करीब 7139 करोड़ जुटाए गए. 
  4. DOMS Industries के जरिये 1200 करोड़ रुपये पए जुटाए गए. 
  5. US Fed का भी अभी आगे फिलहाल कोई रेट हाइक का विचार नहीं है. 

जनवरी से दिसम्बर के बीच Demat एकाउंट्स

2023 Account addition (in Lakhs)
Jan 21.9
Feb 21.4
March 18.6
April 15.9
May 21
June 23.
July 29.8
August 31
September 30.7
October 26.8
November 27.8
December 41.78

दिसंबर महीने का  Return

Indices Return  
Nifty 50 7.2%
Nifty Smallcap 100 6.35%
Nifty Midcap 100 6.45%