Real estate PE inflows FY2021-22: कोविड-19 महामारी के चलते बीते वित्तीय वर्ष में रियल एस्टेट (Real estate) क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.3 अरब डॉलर रह गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी. वित्त वर्ष 2020-21 में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 6.3 अरब डॉलर रहा था. एनारॉक कैपिटल की ‘फ्लक्स’ रिपोर्ट के वित्त वर्ष 2021-22 के आखिर के एडिशन के मुताबिक, रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई फ्लो वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5.1 अरब डॉलर, 2018-19 में 5.6 अरब डॉलर और 2017-18 में 5.4 अरब डॉलर था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड-19 की दूसरी लहर ने डाला असर

खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिसके कारण रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश (Real estate PE inflows) में गिरावट आई. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई कि ब़ड़े लेवल पर वैक्सीनेशन और बाजार की धारणा बेहतर होने के साथ क्षेत्र में पीई निवेश में भी सुधार आएगा.

कुल पीई निवेश में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की

अपनी रिपोर्ट जारी करने के मौके पर एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) शोभित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल पीई निवेश (Real estate PE inflows FY2021-22) में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा 38 फीसदी निवेश वाणिज्यिक रियल एस्टेट में आया, इसके बाद 22 प्रतिशत औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में और 14 फीसदी आवास क्षेत्र में आया. पिछले वित्त वर्ष में घरेलू फंड्स का निवेश भी बढ़कर 60 करोड़ डॉलर हो गया जो 2020-21 में 29 करोड़ डॉलर था.