प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम 5 बजे विनिवेश (disinvestment) को लेकर विबिनार  के जरिए अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman), DIPAM सचिव सहित कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में  PSU बैंकों के निजीकरण पर भी चर्चा की जाएगी. बैंक ऑफर महाराष्ट्रा (Bank offer Maharashtra) , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के  विनिवेश पर चर्चा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC IPO पर भी होगी चर्चा LIC IPO will also be discussed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर LIC के आईपीओ की तैयारियों के बारे में भी जानकारी लेंगे. वित्त मंत्री ने बजट 2021 में जल्द ही LIC IPO लाने की बात कही थी. LIC का IPO इस साल की दूसरी तिमाही में आने की उम्‍मीद है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने IPO के नियमों में बदलाव से LIC के IPO लाने की राह और आसान हो गई है. इन नियमों में बदलाव से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का IPO को लॉन्‍च करने की तैयारी तेज हो गई है. सरकार LIC में हिस्सेदारी बेचकर रकम जुटाना चाहती है. SEBI ने IPO के नियमों में कुछ संशोधन किए हैं, जिसके मुताबिक अब कोई कंपनी मौजूदा 10% की बजाय 5 परसेंट हिस्सेदारी IPO के जरिए बेच सकती है. 

इन कंपनियों के विनिवेश का तैयार होगा रोडमैप Roadmap will be ready for disinvestment

पीएम मोदी की मौजूदगी में विनिवेश को लेकर होने वाली बैठक में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, बीपीसीएल (BCPL), कॉनकॉर (concor), एयर इंडिया (Air india) और पवनहंस (Pawanhans) के विनिवेश को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जाएगा. 

 

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.