• होम
  • तस्वीरें
  • किस देश के पास है सोने का सबसे बड़ा 'खजाना', यहां देखिए टॉप 10 देशों की लिस्ट

किस देश के पास है सोने का सबसे बड़ा 'खजाना', यहां देखिए टॉप 10 देशों की लिस्ट

हिंतेंद्र तिवारी)
Updated on: July 17, 2019, 12.37 PM IST
1/10

अमेरिका

अमेरिका के पास कुल 8133 टन सोना है. इसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान 72 फीसदी है. जिसकी कुल कीमत 373.43 अरब डॉलर है.

2/10

जर्मनी

जर्मनी के पास 3369 टन सोना है. जिसकी कीमत 154.71 अरब डॉलर है. विदेशी पूंजी भंडार में इसका योगदान 67 फीसदी है.

3/10

इटली

इटली के पास 2814 टन सोना है. इसकी कुल कीमत 129.19 अरब डॉलर है. इसका विदेशी पूंजी भंडार में 66 फीसदी योगदान है.

4/10

फ्रांस

फ्रांस के पास 2436 टन सोना है. इसकी कुल कीमत 111.84 अरब डॉलर है. इसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान 65.2 फीसदी है.

5/10

रूस

रूस के पास 2168 टन सोना है. इसकी कुल कीमत 99.55 अरब डॉलर है और विदेशी पूंजी भंडार में इसका बड़ा योगदान है.  

6/10

चीन

चीन के पास 1916.30 टन सोने का रिजर्व है. जिसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान 58 फीसदी है. इसकी कुल कीमत 86.6 अरब डॉलर है.

7/10

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड के पास 1040 टन सोना रिजर्व है. इसकी कुल कीमत 47.7 अरब डॉलर है. विदेशी पूंजी भंडार में इसका योगदान 7.8 फीसदी है. 

8/10

जापान

जापान के पास 765.20 टन सोना रिजर्व है. जिसकी कुल कीमत 35.1 अरब डॉलर है. इसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान 2.5 फीसदी है. 

9/10

भारत

भारत के पास 618.20 टन सोना रिजर्व है. जिसकी कुल कीमत 28 अरब डॉलर है. इसका विदेशी पूंजी भंडार में 7 फीसदी से ज्यादा योगदान है.

10/10

नीदरलैंड

नीदरलैंड के पास 612.50 टन सोना रिजर्व है. जिसकी कुल कीमत 28.10 अरब डॉलर है. इसका विदेशी पूंजी भंडार में 54.5 फीसदी योगदान है.