Pharma stocks to buy: फार्मा कंपनियों की जनवरी 2022 की सेल्‍स बेहतर रही है. इसमें कंपनियों को जनवरी 2021 का लो बेस एक बड़ी वजह रहा है. IMS के टोटल सेल्‍स डेटा के मुताबिक, भारतीय फार्मा मार्केट (IPM) जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 21 फीसदी और दिसंबर 2021 के मुकाबले 9 फीसदी बढ़ा है. ओमिक्रॉन का असर कम रहा. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एमके ग्‍लोबल (Emkay) का कहना है कि ओमिक्रॉन के मामलों में कमी आई है. आने वाले महीनों में IPM की ग्रोथ डबल डिजिट रह सकती है. इस बीच, कई फार्मा कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में निवेश के मौके बने हैं. ब्रोकरेज ने सिप्‍ला, ल्‍यूपिन, अरबिंदो फार्मा समेत 8 दिग्‍गज फार्मा कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिसर्च फर्म के मुताबिक, MAT (मूविंग एनुअल टोटल) आधार पर भारतीय फार्म इंडिस्‍ट्री की ग्रोथ 19 फीसदी रही. वॉल्‍यूम ग्रोथ 11 फीसदी और नए प्रोडक्‍ट और प्राइसिंग में ग्रोथ 4 फीसदी रही. ओमिक्रॉन की लहर के चलते बड़े पैमाने पर कफ और कोल्‍ड की दावाइयां बिकी हैं. इनमें 147 फीसदी की ग्रोथ रही है. इसी तरह, एंटी इन्‍फेक्टिव थेरेपी में करीब 50 फीसदी की ग्रोथ रही इसमें सबसे ज्‍यादा एजिथ्रोमाइसिन (मैक्रोलाइड) कैटेगरी से करीब 150 फीसदी की ग्रोथ रही. फेविपिरावीर की सेल्‍स भी साल दर साल आधार पर 83 फीसदी उछली है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आने वाले समय में इंडस्‍ट्री की ग्रोथ का फायदा अरबिंदो फर्मा, सिप्‍ला, ग्‍लैंड फार्मा, ल्‍यूपिन जैसी कंपनियों को मिलेगा. 

एमके की स्‍टॉक्‍स पर राय 

अरबिंदो फार्मा 

रेटिंग: 'बाय' 

टारगेट प्राइस: 850 

करंट प्राइस: 680.40

अनुमानित रिटर्न: 25% 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

केडिला हेल्‍थकेयर 

रेटिंग: 'होल्‍ड' 

टारगेट प्राइस: 440 

करंट प्राइस: 381

अनुमानित रिटर्न: 15% 

सिप्‍ला 

रेटिंग: 'बाय' 

टारगेट प्राइस: 1,140 

करंट प्राइस: 953

अनुमानित रिटर्न: 20% 

डॉ. रेड्डीज लैब

रेटिंग: 'बाय' 

टारगेट प्राइस: 5,385 

करंट प्राइस: 4,202.60

अनुमानित रिटर्न: 28%  

ग्‍लैंड फार्मा 

रेटिंग: 'बाय' 

टारगेट प्राइस: 4,930 

करंट प्राइस: 3,473.85

अनुमानित रिटर्न: 42%  

IPCA लैब 

रेटिंग: 'होल्‍ड' 

टारगेट प्राइस: 1,120 

करंट प्राइस: 964

अनुमानित रिटर्न: 16%  

ल्‍यूपिन

रेटिंग: 'बाय' 

टारगेट प्राइस: 1,100 

करंट प्राइस: 760

अनुमानित रिटर्न: 45%  

सन फार्मा 

रेटिंग: 'होल्‍ड' 

टारगेट प्राइस: 805 

करंट प्राइस: 862

अनुमानित रिटर्न: -7%  

नोट: स्‍टॉक का करंट प्राइस 14 फरवरी 2022 का है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह बोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)