Trending IPO 2021: साल 2021 को IPO का साल कहा जा रहा है. इस सल अबतक 58 कंपनियों के शेयर बाजर में लिस्ट हे चुके हैं. खास बात यह है कि लिस्ट होने वाले करीब 65 फीसदी शेयरों ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. वहीं इनमें से 15 शेयर तो ऐसे हैं, जिन्होंने 100 फीसदी या इससे भी ज्यादा रिटर्न दिए हैं. वैसे इस साल कई ऐसे इश्यू भी खुले हैं, जिनकी चर्चा बहुत ज्यादा रही है. इनमें इस साल अबतक तक का सबसे बड़ा IPO Paytm का रहा. वहीं राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली 3 कंपनियों Metro Brands, Star Health और Nazara की भी बाजार में लिस्टिंग हुई. इनके अलावा Nykaa, Zomato, MTAR Tech और Paras Defence जैसे IPO की भी खूब चर्चा रही. जानते हें कि इस साल ज्यादा चर्चित रहे IPO का क्या हाल रहा और उनमें निवेशकों को क्या मिला. उनके पैसे बने या डूब गए. 

राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली 3 कंपनियों के IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली 3 कंपनियों का IPO शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. इनमें 22 दिसंबर को फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands की लिस्टिंग हुई. Metro Brands का शेयर बीएसई पर 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर करीब 13 फीसदी निगेटिव रिटर्न मिला.

इसके अलावा 10 दिसंबर को Star Health की लिस्टिंग हुई थी. इस शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 900 रुपये के मुकाबले फ्लैट 903 रुपये पर हुई. जबकि ह अभी इश्यू प्रइस से 11 फीसदी कमजोर होकर 802 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

तीसरी कंपनी Nazara टेक है जो 30 मार्च को बाजार में लिस्ट हुई थी. इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस 1101 रुपये के मुकाबले 1971 रुपये पर हुई. वहीं अभी यह इश्यू प्रइस से 103 फीसदी बढ़कर 2239 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Paytm: साइज के लिहाज से सबसे बड़ा IPO

Paytm का IPO साइज के लिहाज से सबसे बड़ा इश्यू रह है. इश्यू क साइज 18300 करोड़ रुपये था. Paytm के स्टाक की लिस्टिंग 18 नवंबर को डिस्काउंट पर हुई. यह इश्यू प्राइस 2150 रुपये के मुकाबले 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के दिन 27 फीसदी कमजोर होकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह इश्यू प्राइस से 38 फीसदी कमजोर होकर 1342 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Zomato: साइज के लिहाज से 2021 का दूसरा बड़ा इश्यू

Zomato के IPO का साइज 9375 करोड़ रुपये था. यह इस साल क दूसरा बड़ा IPO रहा. कंपनी का शेयर 23 जुलाई को इश्यू प्राइस 76 रुपये की तुलना में 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि लिस्टिंग डे पर यह 66 फीसदी बढ़कर 126 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह शेयर 80 फीसदी बढ़त के साथ 137 रुपये पर है.   

FSN E-Co Nykaa 

Nykaa के शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर को बाजार में हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये की तुलना में यह 2001 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि उस दिन 96 फीदी मजबूत होकर 2207 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर इश्यू प्राइस से 77 फीसदी मजबूत होकर 1995 रुपये पर ट्रेड कर रह है. 

इन IPO की भी रही चर्चा

Fino Payments की लिस्टिंग 12 नवंबर को हुई और यह 577 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 548 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी यह इश्यू प्राइस से 32 फीसदी कमजोर होकर 391 रुपये पर है. 

ABSL AMC की लिस्टिंग 11 अक्टूबर के 712 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 698 रुपये पर हुई. वहीं अभी यह 26 फीसदी कमजोर हेकर 529 रुपये पर है. 

Paras Defence की लिस्टिंग 1 अक्टूबर को बंपर प्रीमियम पर हुई. इश्यू प्राइस 175 रुपये की तुलना में शेयर 475 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी यह 302 फीसदी बढ़त के साथ 703 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

MTAR Tech का शेयर 15 मार्च को लिस्ट हुआ था. इश्यू प्रइस 575 रुपये की तुलना में यह 990 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी यह 296 फीसदी की बढ़त के साथ 2275 रुपये पर है.