Paytm Stoc Price: पेटीएम (Paytm) के शेयर अगर आपके पोर्टफोलियो में हैं तो अलर्ट रहें. आने वाले दिनों में शेयर अपने करंट प्राइस से 600 रुपये कमजोर हो सकता है. यानी शेयर में मौजूदा भाव से 33 फीसदी की गिरावट आ सकती है. कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जो बेहद कमजोर रहे हैं. कंपनी का घाटा सालाना आधार पर बढ़ गया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर का वैल्युएशन पियर्स से महंगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि शेयर अभी अपने निचले सतरों से रिकवर हुआ है. शेयर में आज भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. 

शेयर में कितनी आ सकती है गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल और ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Paytm के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. जेएम फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 1200 रुपये और मैक्वायरी ने 1240 रुपये का लक्ष्य दिया है. जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी के कोर पेमेंट बिजनेस के रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती आएगी क्योंकि कस्टमर्स एक्विजीशन इंजन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के दूसरे कारोबार जैसे कॉर्मस, क्लाउड और फाइनेंशियल सर्विसेस में अभी बहुत कुछ हासिल करना है. कंपनी को अपने MTU ग्रोथ को बनाए जारी रखने के लिए फंडिंग की जरुरत पड़ेगी, जिससे मुनाफा हासिल करना आसान नहीं होगा.

वैल्युएशन महंगा

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी का कहना है कि कंपनी के नतीजे खराब रहे हैं, जिससे सफ है कि मुनाफे में आने में समय लगेगा. वहीं Paytm का मौजूदा वैल्युएशन महंगा है. आगे शेयर पर इसका दबाव देखने को मिलेगा. मैक्वायरी ने शेयर में अंडररफॉर्मर की रेटिंग दी है.  

Paytm का घाटा बढ़ा

Paytm के सितंबर तिमाही में 474 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 437 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 1090 करोड़ रुपये रहा है. नॉन यूपीआई पेमेंट वॉल्यूम (GMV) में 52 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रही है, जिससे रेवेन्यू बढ़ा है. कंपनी के पेमेंट और फाइनेशिंयल सर्विस सेगमेंट की आय 842.6 करोड़ रुपये रही है. इस अवधि में इसमें सालाना आधार पर 69 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 497.8 करोड़ रुपये पर थी.

कमजोर हुई थी लिस्टिंग  

Paytm के स्टॉक की 18 नवंबर को कंपनी की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई. Paytm का शेयर अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 9 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. वहीं कारोबार के अंत में यानी लिस्टिंग डे पर यह इश्यू प्राइस से 27 फीसदी टूटकर 1560 रुपये पर बंद हुआ. इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. इश्यू के दौरान इसे निवेशकों का सुस्त रिस्पांस मिला था. यह सिर्फ 1.89 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयर्स के लिए बिड मिली थी. हालांकि अभी स्टॉक अपने आलटाइम लो 1271 रुपये से रिकवर होकर 1800 रुपये पर पहुंच गया है.