Paytm के शेयरों में आज मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. आज के शुरूआती कारोबार में शेयर करीब 57 रुपये बढ़त के साथ 1215 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हालांकि बाद में ऊपरी स्तरों से इसमें गिरावट देखने को मिली. असल में फिनटेक कंपनी Paytm ने अपने तिमही नंबर्स अपडेट किए हैं जो बेहद मजबूत दिख रहे हैं. दिसंबर तिमही में कंपनी ने करीब 44 लाख नए लोन बांटे हैं. कंपनी के प्लेअफॉर्म से लोन डिस्बर्समेंट में सलाना आधार पर 5 गुना का उछाल आया है. Paytm का लेंडिंग बिजनेस वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 401 फीसदी बढ़ गया है. इन नंबर्स को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1850 रुपये का बड़ा लक्ष्य दिया है. 

कितना मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm के तिमाही अपडेट्स के बाद ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले शेयर पर ओवरवेट है. ब्रोकरेज ने शेयर में 1850 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 1158 रुपये के लिहाज से देखें तो इसमें प्रति शेयर 692 रुपये या 60 फीसदी का रिटर्न संभव है. हालांकि कल ही ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 900 रुपये किया था. 

Paytm के स्टॉक की 18 नवंबर 2021 शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई. इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. जबकि लिस्टिंग वाले दिन यह इश्यू प्राइस से 27 फीसदी टूटकर 1560 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 1 साल का हाई 1955 रुपये है. यानी यह लिस्ट होने के बाद से कभी भी अपने इश्यू प्राइस पर नहीं पहुंच सका.

लोन डिस्बर्समेंट 5 गुना बढ़ा

दिसंबर तिमाही में Paytm ने 44 लाख नए लोन बांटे है. लोन डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 5 गुना का उछाल आया है. यह करीब 401 फीसदी बढ़कर 2180 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर MTU (मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स) 37 फीसदी बढ़कर 6.4 करोड़ रहे हैं. दिसंबर तिमाही में 20 लाख POS+ Sound Box डिवाइसेस लगाए हैं, जबकि POS+ Sound Box 6 लाख के मुकाबले 20 लाख लगाए. 

तीसरी तिमाही में ग्रोथ बढ़ी

कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का GMV एक साल पहले की समान तिमही की तुलना में 123 फीसदी बढ़कर 250100 करोड़ रुपये रहा है. 30 जून 2021 तक कुल 9 लाख मर्चेंट बेस था, जो 30 सितंबर 2021 तक बढ़कर 13 लाख हो गया है.