Paytm Stock Price: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm का शेयर लगातार टूट रहा है. अपने IPO के इश्यू प्राइस के मुकाबले अब तक इसमें 43% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. निवेशकों का पैसा लगातार डूब रहा है. ऐसे में पेटीएम के शेयर में क्या करना चाहिए? यह सवाल लगातार उठ रहा है. इस पर अब ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने अपनी फ्रेश रिपोर्ट जारी की है. फर्म ने Paytm Stock का बड़ा टारगेट कट दिया है. इसके अलावा ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी स्टॉक पर अपनी सुपर टिप्स दी हैं.

क्या है मैक्वायरी की रिपोर्ट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मैक्वावयरी ने Paytm Stock को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. साथ ही इसके टारगेट प्राइस में भी बड़ा कट किया है. मैक्वायरी पहले से ही पेटीएम पर काफी bearish रहा है. IPO के वक्त मैक्वायरी ने 1250 रुपए का टारगेट दिए थे, जबकि इश्यू प्राइस 2150 रुपए था. लेकिन, पिछले हफ्ते ही 1250 रुपए के नीचे फिसल चुका है. अब मैक्वायरी ने इसके टारगेट में और बड़ा कट किया है. फर्म ने लक्ष्य को 1200 रुपए से घटाकर 900 रुपए कर दिया है. 

एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

ज़ी बिज़नेस के एक्सपर्ट पैनल में शामिल और इक्विटीरश के कुणाल सरावगी (Kunal Saraogi) का मानना है कि स्टॉक की बहुत सीमित हिस्ट्री है, इसलिए कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना मुश्किल है. लेकिन, 1300 रुपए के लेवल्स पर एक सपोर्ट था, जो पिछले हफ्ते ही टूट गया है. अभी और गहराई दिखाई दे रही. अभी लेवल्स को और नीचे आते हुए देखेंगे. जिनके पास भी पोजिशन है, जब 1300 रुपए का लेवल पार नहीं होगा, राहत नहीं मिलेगी. अगर 1300 रुपए के ऊपर जाता है, तभी खरीदारी की राय है. नहीं तो स्टॉक से पैसा निकालकर कहीं और पैसा डालना चाहिए. 

मार्केट गुरु ने दी सुपर टिप्स

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि 'पेटीएम के शेयरों से दूर रहना चाहिए. खरीदना नहीं चाहिए. जब स्टॉक लिस्टिंग के बाद 1300-1325 के लेवल्स पर आया था तो खरीदारी की राय दी थी. उस वक्त लेवल्स ठीक लग रहे थे और उसके बाद 1800-1900 रुपए पहुंचा भी था. इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग की भी राय दी थी. अभी वो कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस नहीं है. अब मैनेजमेंट से बात करके उनके प्लांस को समझना होगा. फिर इस तिमाही के नतीजे देखने के बाद ही यह फैसला करेंगे कि स्टॉक 1200 रुपए के लेवल्स पर लेना है या नहीं. कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस आने पर ही खरीदने में समझदारी है. थोड़ा वेट एंड वॉच के मूड में हूं.' 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्टॉक पर नहीं है कॉन्फिडेंस

अनिल सिंघवी ने कहा- अभी खरीदारी करने की राय नहीं है. जो कॉन्फिडेंस 1325 रुपए के लेवल्स पर था, अब नहीं है. लिस्टिंग के बाद से जिस तरह का प्रदर्शन किया है और एक रन-अप ऊपर दिया, उसके बाद स्टॉक ठीक नहीं पाया. फोलोअप बाइंग जो आनी चाहिए वो आ नहीं रही है. कोई अच्छी खबर भी नहीं आ रही है तो फिलहाल तिमाही नतीजों का इंतजार करना चाहिए. उसके बाद देखेंगे लेना है या नहीं. 

निवेशकों का डूबा पैसा

SEBI के नियमों के मुताबिक, रिटेल निवेशक किसी भी IPO में सिर्फ 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. आम तौर पर रिटेल निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं. अगर किसी निवेशक ने Paytm IPO के वक्त 100 शेयर खरीदे होंगे, तो उसे 2,15,000 रुपए का निवेश करना पड़ा होगा. मौजूदा शेयर भाव पर निवेशकों को 91,800 रुपए का नुकसान हो चुका है. महज 2 महीने में निवेशकों को कंपनी शेयर पर इतना नुकसान हुआ है.