One 97 Communications share price latest update: पेटीएम का शेयर (Paytm share) जितनी जोर-शोर के बीच लिस्टेड हुआ, उसके ठीक उलट परफॉर्म कर रहा है. निवेशकों को भारी नुकसान हो चुका है. आलम यह है कि शेयर भाव में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी (Paytm) की वास्तविक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों (One 97 Communications share price) में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बुधवार को कंपनी का शेयर लगभग आठ प्रतिशत और टूट गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर भाव में कैसा रहा ट्रेंड

खबर के मुताबिक, बीएसई (BSE) में कंपनी का शेयर 7.72 प्रतिशत के नुकसान से 1,380.05 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 13.22 प्रतिशत के नुकसान से 1,297.70 रुपये पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 7.63 प्रतिशत के नुकसान से 1,381.90 रुपये पर आ गया. ट्रेडिंगो के को-फाउंडर पार्थ न्यति ने कहा कि कंपनी के संस्थागत निवेशकों (institutional investors) के लिए लॉक-इन की अवधि बुधवार को पूरी हुई. इस दौरान पेटीएम का शेयर 13 प्रतिशत से ज्यादा टूटा.

लगातार चौथे सत्र में टूटा शेयर

कंपनी के शेयर में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई है. इस दौरान यह 13.45 प्रतिशत नीचे आ चुका है. वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 18 नवंबर को लिस्टेड हुआ था. एंट ग्रुप समर्थित पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 1.89 गुना अभिदान मिला था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

लिस्टिंग के दिन 9 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ 

पेटीएम आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया. कंपनी का आईपीओ 9 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 1955 रुपये पर खुला था. जबकि इश्‍यू प्राइस 2150 रुपये था. यह करीब 9.07 फीसदी या 195 रुपये नीचे रहा था. Paytm ने अपने IPO का साइज बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये किया था. पहले IPO के जरिए कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. इश्यू के तहत 8300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए किए. वहीं, इसमें 10 हजार करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) था.