डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) ने आज अपनी सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी (Paytm Money) पर देशभर के लोगों को स्टॉकब्रोकिंग एक्सेस देने की अनाउंसमेंट कर दी है. कंपनी का मकसद चालू वित्त वर्ष में 10 लाख इन्वेस्टर्स को जोडना है. कंपनी छोटे शहरों और फ्रेश इन्वेस्टर्स पर फोकस कर रही है. कंपनी इन्वेस्टर्स के लिए राह आसान बनाना चाहती है. ताकि लोग प्रोडक्ट का आसानी से इस्तेमाल, कम कीमत और डिजिटल केवाईसी की सुविधा आसानी से पा सकें. कंपनी भारत में सबसे व्यापक ऑनलाइन मनी मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनने की कोशिश कर रही है, ताकि आम जनता के लिए वित्तीय समावेशन किया जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम मनी में 2.2 लाख से ज्यादा निवेशक रजिस्टर्ड हैं. इनमें से, 65% यूजर्स 18 से 30 साल के एजग्रुप में हैं. इस प्लेटफॉर्म ने मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद जैसे टियर 1 शहरों से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं. ठाणे, गुंटूर, बर्धमान, कृष्णा, और आगरा जैसे छोटे शहर भी काफी रुचि दिखा रहे हैं. पेटीएम मनी ऐप शेयरों पर निवेश, व्यापार और रिसर्च के लिए प्राइस अलर्ट और SIP तय करने के लिए एक आसान इंटरफ़ेस उपलब्ध कराती है.

पेटीएम मनी (Paytm Money) के CEO, वरुण श्रीधर ने कहा कि हमारा मकसद मनी मैनेजमेंट सर्विस को लोकतांत्रिक बनाना है, जो आत्मनिर्भर भारत के विकास में भूमिका निभाती है. हमारा मानना ​​है कि यह हमारे लिए नए निवेशकों को अपने मनी पोर्टफोलियो को तैयार करने में सक्षम बनाने का एक मौका है. हमारी टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशन शेयर निवेश को आसान बनाने में मदद करेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इक्विटी में निवेश का दायरा और बढ़ाने के लिए पेटीएम मनी डिलीवरी ऑर्डर पर जीरो ब्रोकरेज और इंट्राडे के लिए 10 रुपये चार्ज करती है. पेटीएम मनी पर स्टॉक चार्ट, मार्केट मूवर्स और कंपनी फंडामेंटल्स से जुड़ी सुविधाएं देती है. पेटीएम मनी ऐप iOS, Android और web पर उपलब्ध है.