बाजार ने आज हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) में भारी बिकवाली आ गई. सेंसेक्स 394 अंक गिरकर 27,875.60 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी (Nifty 50) भी 128 अंकों की गिरावट के साथ 8154 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल बाजारों (Global Market) में कमजोरी का असर इंडियन मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा रुपए ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्की गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत

शुरआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 0.23 फीसदी कमजोर था. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 24 अंकों की मामलू गिरावट के साथ 8229 के स्तर पर खुला. वहीं, बैंक निफ्टी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17,939 के स्तर पर खुला था. 

तेजी वाले शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में आज ओएनजीसी, रिलायंस, सिप्ला, गेल, इंफ्राटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आईटीसी और जी लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर थे. 

गिरावट वाले शेयर्स

आज इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, एसबीआई, एचडीएफसी और बजाज ऑटो लाल निशान पर खुले हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कर रहा ट्रेड

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एफएमसीजी सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

स्मॉलकैप में बिकवाली

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 116.16 अंकों की गिरावट के साथ 9390.75 के स्तर पर है.
  • मिडकैप इंडेक्स 128.66 अंकों की गिरावट के साथ 10211.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
  • इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 174.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11296.50 के स्तर पर है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रुपया 29 पैसे कमजोर होकर खुला

रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे कमजोर होकर 75.95 के स्तर पर खुला है. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 75.66 के स्तर पर बंद हुआ था.