दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरकर बंद हुए हैं. कारोबार के दौरान ग्लोबल संकेतों का भारतीय बाजारों पर निगेटिव असर पड़ा है, जिसके कारण सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) में बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स (BSE Sensex) 152 अंक गिरकर 41170 केस्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 40 अंक गिरकर 12083 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर आईआरसीटीसी के शेयर ने बाजार में लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड के दौरान IRCTC का शेयर 1976 रुपए पर पहुंच गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. वहीं, बैंक निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए- 

सेंसेक्स 152 अंक गिरकर बंद हुआ है

सेंसेक्स - 41170

गिरा- 152 अंक 

निफ्टी 40 अंक गिरकर बंद हुआ है

निफ्टी - 12083

गिरा - 40 अंक

बैंक निफ्टी 105 अंक चढ़कर बंद हुआ है

बैंक निफ्टी - 30942

चढ़ा- 105 अंक 

ये शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, पॉवर ग्रिड, ओएनजीसी, हिंडाल्को, कोल इंडिया, यस बैंक और एचसीएल टेक के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

लाल निशान पर बंद हुए ये शेयर्स

इसके अलावा सिप्ला, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, आईओसी, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, बजाज ऑटो और बीपीसीएल के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

मिलेजुले कारोबार पर बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबिल, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गैस और बीएसई टेक के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं- 

बीएसई स्मॉलकैप 

क्लोज - 14749.26

तेजी - 77.68 अंकों

बीएसई मिडकैप 

क्लोज- 15700.40

तेजी- 68.49 अंक 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

CNX मिडकैप इंडेक्स

क्लोज - 18108.40

तेजी - 118.30 अंक