Pharma Sector Outlook 2022: यूएस में प्राइस इरोजन, कास्ट इनफ्लेशन जैसे फैक्टर्स के चलते मौजूदा समय में फार्मा सेक्टर पर दबाव है. सेक्टर में नियम टर्म में वोलैटिलिटी दिख सकती है, लेकिन साल 2022 में इस सेक्टर से जुड़े निगेटिव फैक्टर्स का असर कम होगा. आने वाले दिनों में फार्मा सेक्टर के रेवेन्यू में सुधार होगा. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार इसमें खासतौर से इंडिया बिजनेस में मजबूत ग्रोथ का अहम योगदान होगा. कोविड 19 रिलेटेड ड्रग और वैक्सीन के चलते फार्मा सेक्टर के डोमेस्टिक बिजनेस में 10 से 11 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है. हलांकि ब्रोकरेज हउस ने नियम टर्म में स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दी है.

डोमेस्टिक मार्केट में डबल डिजिट में ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि यूएस में प्राइस कट के चलते भले ही दबाव है, भारतीय बाजार में फार्म कंपनियों का प्रदर्शन शानदार है. 2022 में कोविड 19 से जुड़ी दवाओं या हाई वैक्सीनेशन के चलते डोमेस्टिक मार्केट में फार्मा कंपनियां और बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. उनके डोमेस्टिक बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है. वहीं कंपनियों ने हाल फिलहाल में कास्ट कंट्रोल के लेर जो उपय किए हैं उनक फायदा भी मिलने वाला है. इससे कंपनियों को अपना मर्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी.

US बिजनेस में सुधार की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फार्मा कंपनियों के यूएस बिजनेस की बात करें ते नए कॅम्पलेक्स की लॉन्च के चलते सुधार की उम्मीद है. वहीं आने वाले दिनों में प्राइस कट क इश्यू नॉर्मल होगा और लो बेस का फायदा भी कंपनियों को मिलेगा. यूएस में कई कंपनियों के प्लांट पर अभी भी री इंसपेक्शन होना है. जैसे जैसे यूएस एफडीए से पॅजिटिव रिपोर्ट आएगी, कंपनियें का प्रदर्शन बेहतर होगा. कंपनियों के कई प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं, जिन्हें आगे मंजूरी मिल सकती है. 

टॉप स्टॉक पिक्स

ब्रोकरेज ने उन शेयरों पर भरोसा जताया है, जिनका भारतीय बाजारों पर भी फेकस है, यूएस में कॉम्पलेक्स या स्पेशिएलिटी पाइपलाइन में हैं या यूएस एफडीए की ओर से क्लीन स्टेटस है. 

ब्रोकरेज हाउस ने जिन फार्मा शेयरों को डाउनग्रेड किया है, उनमें Torrent Pharma 

(HOLD from Add), Biocon (HOLD from Add) और  GSK Pharma (REDUCE from Hold) शामिल हैं.

जिन शेयरों को अपग्रेड किया है, उनमें Cadila (ADD from Hold), Divi’s (HOLD from Reduce), Glenmark (BUY from Add), Jubilant Pharmova (BUY form Add) और Strides (ADD from Hold) शामिल हैं.

वहीं ब्रोकरेज की टॉप पिक्स में Natco, Alkem Labs और JB Chemicals शामिल हैं.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)