Mutual Funds Shopping List: म्यूचुअल फंड का भरोसा फ्रंटलाइन शेयरों पर कायम है. जून तिमाही में शेयर होल्डिंग पैटर्न देखें तो सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली टॉप 10 में से 8 कंपनियों के शेयरों में म्यूचुअल फंड ने शॉपिंग की है. जून तिमाही के दौरान इन कंपनियों में म्यूचुअल फंड ने मार्च तिमाही की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. टॉप 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की बात करें तो इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर अन्य 8 शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. जानते हैं कि लार्जकैप शेयरों में म्यूचुअल फंड ने कहां और कितनी खरीददारी की है.

RIL

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी मार्च तिमाही के 4.43 फीसदी की तुलना में बढ़कर 4.69 फीसदी हो गई है. RIL देश में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है. इसमें प्रमेटर्स की हिस्सेदारी 50.59 फीसदी है और FII की हिस्सेदारी 25.09 फीसदी है. घरेलू निवेशकों DII की हिस्सेदारी भी 12.9 फीसदी से बढ़कर 13.3 फीसदी हो गई है. 12.9%

TCS

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 2.85 फीसदी से बढ़कर 2.96 फीसदी हो गई है. यह मार्केट कैप के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी में FII  की हिस्सेदारी 15.43 फीसदी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 7.9 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गई है.

HDFC Bank

HDFC Bank में भी म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 12.98 फीसदी से बढ़कर 13.07 फीसदी हो गई है. यह मार्केट कैप के मामले में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी में FII  की हिस्सेदारी 39.39 फीसदी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 21.2 फीसदी से बढ़कर 21.6 फीसदी हो गई है.

HDFC Ltd

HDFC Ltd में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 8.34 फीसदी से बढ़कर 8.88 फीसदी हो गई है. यह मार्केट कैप के मामले में छठवीं सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी में FII की हिस्सेदारी 72.22 फीसदी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 16.3 फीसदी से बढ़कर 16.6 फीसदी हो गई है.

ICICI Bank

ICICI Bank मार्केट कैप के मामले में 7वीं सबसे बड़ी कंपनी है. इसमें म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 26.07 फीसदी से बढ़कर 26.26 फीसदी हो गई है. FII की इसमें 48.01 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 42 फीसदी से बढ़कर 42.2 फीसदी हो गई है.

Bajaj Finance

Bajaj Finance पर भी म्यूचुअल फंड का भरोसा कायम है और उन्होंने अपनी हिस्सेदारी इसमें 6.39 फीसदी से बढ़ाकर 6.57 फीसदी कर ली है. FII की कंपनी में 24.03 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 9.3 फीसदी है. मार्केट कैप के मामले में यह 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है.

SBI

SBI में भी म्यूचुअल फंड ने जमकर शॉपिंग की है. बैंक में अब उनकी हिस्सेदारी 12.57 फीसदी से बढ़कर 12.75 फीसदी हो गई है. FII की एसबीआई में 10.34 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 24.3 फीसदी से 24.6 फीसदी हो गई है. मार्केट कैप के मामले में यह 9वीं सबसे बड़ी कंपनी है.

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 8.03 फीसदी से बढ़कर 8.39 फीसदी हो गई है. FII की इसमें होल्डिंग 42.77 फीसदी है. जबकि DII की हिस्सेदारी 13.6 फीसदी से 14.5 फीसदी हो गई है. मार्केट कैप के मामले में यह 10वीं सबसे बड़ी कंपनी है.