PGIM India Mutual Fund ने ‘पीजीआईएम इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड’ लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह NFO subscription के लिए 15 जनवरी को खुला और 29 जनवरी को बंद हो जाएगा. इस स्कीम का मकसद निवेशकों की आय बढ़ाना है, जो Equity और Fixed Income instruments के बीच एसेट अलोकेशन के जरिये किया जाएगा. यह स्कीम Equity और Fixed Income एसेट में निवेश डाइवर्सिफाई कर Volatility को कम करने की कोशिश करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंड की खासियत (Characteristics of the fund)

यह एक Open ended dynamic asset allocation fund है, जिसमें कम-से-कम 30 फीसदी इक्विटी का फ्लोर है. फंड के तहत निवेश में गिरावट को रोकने के उपाय होंगे और Volatility कम करने के तरीके अपनाए जाएंगे. पूरी तरह खरे उतरे DAAAAF मॉडल के आधार ही Asset Allocation होगा.

इक्विटी और फिक्स्ड इनकम के बीच री-बैलेंसिंग  (Re-balancing between equity and fixed income)

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ अजित मेनन ने कहा कि 'बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैटेगरी निवेशकों के लिए इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन है. यह एक मॉडल पर काम करता है, जिससे खुद-ब-खुद इक्विटी और फिक्स्ड इनकम के बीच री-बैलेंसिंग हो जाती है. यह काम इस तरह होता है कि निवेशकों का टैक्स बच सके. इसके लिए निवेशकों को इसे ट्रैक करने की जरूरत भी नहीं होती. फंड उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो मॉडरेट हाई रिस्क लेना चाहते हैं.'

न्यूनतम निवेश 5000 (Minimum investment 5000 Rs)

स्कीम में शुरुआती न्यूनतम निवेश 5000 रुपये है और फिर इसके बाद यह 1 रुपये के मल्टीपल में बढ़ता जाएगा. Additional application amount 1000 रुपये है और यह भी इसके बाद एक रुपये के मल्टीपल में बढ़ता जाएगा. इक्विटी में न्यूनतम 65 फीसदी अलोकेशन डायरेक्शनल इक्विटी और Arbitrage का मिश्रण होगा. पोर्टफोलियो निर्माण की प्रक्रिया भी PGIM India के मौजूदा इक्विटी फंडों की तरह ही होगा. SIP कम से कम 1000 हजार रुपये की पांच किस्त इसके बाद मासिक और तिमाही  SIP के लिए एक रुपये के मल्टीपल में होगा. मासिक और तिमाही एसआईपी के लिए टॉपअप 100 रुपये और एक रुपये के मल्टीपल में होगा.

SIP: यह सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान में Complementary feature की तरह जोड़ा जाएगा और यह Investors को available रहेगा. एएमसी की ओर से चुने हुए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कवर होगा. यह उन Investors के लिए इंश्योरेंस कवर करेगा जो इसकी Eligibility रखते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें