Equity Mutual Funds: न्‍यू फंड ऑफर्स (NFOs) में जोरदार इनफ्लो के दम पर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (equity mutual funds) में जुलाई के दौरान 22,583 करोड़ रुपये का निवेश आया है. शेयर बाजार की रैली की बीच यह लगातार पांचवा महीना है, जब इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से सोमवार को यह आंकड़े जारी किए गए. जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट इन्‍वेस्‍टमेंट 5,988 करोड़ रुपये रहा था. 

AUM आल टाइम हाई पर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले मई में इक्विटी स्‍कीम्‍स में नेट इनफ्लो 10,083 करोड़ रुपये, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये था. वहीं, मार्च से पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 के दौरान इक्विटी स्‍कीम्‍स में लगातार आउटफ्लो देखने को मिला था. इक्विटी स्‍कीम्‍स में निवेश बढ़ने से जुलाई अंत तक म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 35.32 लाख करोड़ रुपये के आल टाइम हाई पर पहुंच गया. जून के आखिर तक एयूएम  33.67 लाख करोड़ रुपये था. 

इक्विटी एंड ELSS में 22,583.52 करोड़ का निवेश

आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में इक्विटी और इक्विटी लिंक्‍ड स्‍कीम्‍स में 22,583.52 करोड़ रुपये का निवेश आया. इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं (ELSS) और वैल्यू फंड को छोड़कर सभी इक्विटी स्‍कीम्‍स में जुलाई में निवेश आया. हालांकि, इस दौरान ELSS से 512 करोड़ रुपये और वैल्यू फंड से 462 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ. यानी, इन फंड्स से निवेशकों ने पैसे निकाले. 

मजबूत हुआ निवेशकों का सेंटीमेंट 

मार्निंगस्‍टार इंडिया की सीनियर एनॉलिस्‍ट एंड मैनेजर रिसर्च कविता कृष्‍णन का कहना है कि निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हो रहा है. मार्केट में तेजी और NFOs के बेहतर रिस्‍पांस से इनफ्लो बढ़ा है. एनएफओ को लेकर निवेशकों का रुझान काफी पॉजिटिव रहा है.

फिस्‍डम के को-फाउंडर आनंद डालमिया का कहना है, इक्विटी कैपिटल मार्केट में निवेशकों का रुझान बढ़ा है. इसका असर साफ तौर पर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स खासकर लॉर्जकैप और फ्लेक्‍सीकैप कैटेगरी में देखने को मिला है.

SIP अकाउंट्स में जोरदार उछाल

म्‍यूचुअल फंड में निवेश की ओर बढ़ने रुझान का अंदाजा रिटेल SIP (सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) अकाउंट्स लगाया जा सकता है. जुलाई में एसआईपी अकाउंट बढ़कर 4.17 करोड़ हो गए. साथ ही मंथली एसआईपी कंट्रीब्‍यूशन 9,609 करोड़ रुपये का रहा. इसके अलावा, गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में पिछले महीने 257 करोड़ का निवेश आया, हालांकि जून में यह आंकड़ा 360 करोड़ रुपये का था. वहीं, डेट म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों ने 73,964 करोड़ रुपये निवेश किए, जबकि जून में यह महज 3,566 करोड़ रुपये था.