Muhurat Trading 2023: फेस्टिव सीजन आ चुका है और अब सभी को इंतजार है दिवाली का. दिवाली के दिन वैसे तो शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन एक खास मौके के लिए शेयर बाजार खुलते हैं और इस दौरान होती है मुहुर्त ट्रेडिंग. हर साल भारतीय शेयर बाजार में मुहुर्त ट्रेडिंग होती है, जिस दौरान शेयर बाजार खुलते हैं और इस समय पर निवेशक शेयरों की खरीद-बिक्री करते हैं. इस साल के लिए मुहुर्त ट्रेडिंग का समय आ गया है. इस साल दिवाली यानी कि 12 नवंबर के दिन शाम को 6 बजे से लेकर 7.15 बजे तक मुहुर्त ट्रेडिंग होगी. 12 नवंबर को मात्र सवा घंटे के लिए मुहुर्त ट्रे़डिंग का आयोजन होगा. इस दौरान निवेशक शेयरों की खरीद-बिक्री करेंगे. दरअसल, दिवाली का दिन मां लक्ष्मी का होता है. इस मौके पर शेयर खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट में सवा घंटे के लिए कारोबार होता है.

Muhurat Trading 2023: यहां जानें शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल के लिए मुहुर्त ट्रेडिंग का समय शाम को 6 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का है. इस बीच 6 बजे से लेकर 6.15 बजे तक प्री ओपनिंग का समय तय किया गया है. इस दौरान ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच खासा उत्साह रहता है. 

बता दें कि दिवाली से पहले कई मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज कंपनियां दिवाली पिक्स (diwali picks) देती हैं. जिसके हिसाब से निवेशक अपने पोर्टफोलियो में पैसा लगा सकते हैं. मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान आप भी इन शेयरों में दांव लगा सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. 

27 अक्टूबर को कैसा रहा बाजार?

शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 634 अंक ऊपर 63,782 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 202 अंकों की मजबूती के साथ 19,059 पर बंद हुआ है. बाजार की चौतरफा खरीदारी में सरकारी बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल, मीडिया, IT और रियल्टी सेक्टर्स सबसे आगे रहे. कल BSE सेंसेक्स 901 अंक नीचे 63,148 पर बंद हुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें