देश के सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में दिवाली (Diwali) के एक दिन बाद नए साल की मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के दौरान हुए सौदों में महज आधे घंटे में 100 किलो सोना (Gold) बिका, जबकि चांदी (Silver) की बिक्री 600 किलो हुई. हर साल की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के इस विशेष सत्र का आयोजन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईबीजेए के मुताबिक, सोने-चांदी की खरीदारी का त्योहार धनतेरस (Dhanteras) पर इस साल देशभर में करीब 30 टन सोने की लिवाली रही, जबकि पिछले साल धनतेरस (Dhanteras) पर करीब 40 टन सोना बिका था.

पिछले साल की मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के मुकाबले सोने और चांदी में हालांकि काफी ऊंचे भाव पर सौदे हुए, लेकिन बीते कारोबारी सत्र में धनतेरस पर सोने का जो भाव था, उससे कम भाव पर सौदे हुए, जबकि चांदी में ऊंचे भाव पर सौदे हुए.

एसोसिएशन के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरेट का सोना 38,666 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) बिका, जबकि धनतेरस पर 25 नवंबर को 24 कैरट सोने का भाव 38,725 रुपये प्रति 10 ग्राम था. गौरतलब है कि सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगता है.

हालांकि चांदी में 46,751 रुपये प्रति किलो पर सौदे हुए जबकि धनतेरस पर चांदी का भाव 46,775 रुपये प्रति किलो था. वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना 38,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका जबकि धनतेरस के दिन 22 कैरट सोने का दाम 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

 

देखें Zee Business LIVE TV

मुहूर्त ट्रेडिंग 11.56 में शुरू हुई और 12.28 बजे तक चली. इस दौरान मुंबई के झावेरी बाजार स्थित आईबीजेए के दफ्तर में एसोसिएशन के सदस्य मुहूर्त सौदे के लिए जुटे थे.

इस आधे घंटे कारोबार के दौरान 100 किलो सोना बिका जबकि 600 किलो चांदी के सौदे हुए. दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरुआत करते हैं.