कोविड-19 में हर निवेशक सबसे बेहतर शेयर को पहचानने में लगे हैं. हर कोई चाहता है कि कमाई तो हो ही, पैसे न गंवाना न पड़े इसको लेकर काफी सतर्क हैं. ज़ी बिजनेस (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कुछ खास मार्केट एक्सपर्ट के साथ मिलकर मिडकैप स्पेस में कुछ ऐसे स्टॉक बताए हैं जिसे खरीदने पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस के स्पेशल मिडकैप्स स्टॉक्स में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जब इस बार में मार्केट एक्सपर्ट (एमडी, क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट) आशीष कुकरेजा से मिड कैप स्टॉक्स में पिक करने को सवाल किया तो उन्होंने तीन स्टॉक्स- एजिस लॉजिस्टिक्स, डीएफएम फूड्स और केएसबी पंप्स (Aegis Logistics, DFM Foods and KSB Pumps) को लेकर सलाह दी.

सिंघवी के सवाल पर उनके लॉन्ग टर्म पिक पर उन्होंने कहा कि मिड कैप स्पेस में मेरा लॉन्ग टर्म पिक Aegis Logistics है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में काफी  दम है. इस कारोबार में इसका एकाधिकार है.

 एजिस लॉजिस्टिक्स का रेट ऑफ चेंज (ROC) 25 से 30 प्रतिशत है जो इसके मजबूत फंडामेंटल को दर्शाता है. कुकरेजा की सलाह है कि निवेशकों को इस शेयर को इसके करेंट लेवल 182.30 खरीदना चाहिए और एक साल के लिए इसका टारगेट 300 लेकर चलें. 

मिड टर्म पिक के लिए कुकरेजा ने DFM Foods को चुना है. इसने हाल में प्राइवेट इक्विटी को काफी आकर्षित किया है. फिलहाल यह शेयर 189 के लेवल पर है. इसमें अगले छह महीने से लेकर एक साल में बेहतर रिटर्न आने की काफी गुंजाइश है. इसलिए इस शेयर को खरीदने की सलाह है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसी तरह, शॉर्ट टर्म पिक के लिए KSB Pumps को चुना है. यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो जर्मनी में स्थित है. उन्होंने कहा कि यह शेयर हर रोज बेहतर कर रहा है. निवेशकों को इसे 528 रुपए के करेंट लेवल पर खरीदना चाहिए.