MedPlus Health IPO Listing Today: देश की दूसरी बड़ी फार्मेसी रिटेलर Medplus Health Service की शेयर बाजार में आज यानी 23 दिसंबर को मजबूत एंट्री हुई है. Medplus Health का शेयर बीएसई पर 1015 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 796 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 28 फीसदी या प्रति शेयर 219 रुपये का फायदा हुआ है. IPO को निवेशकों की ओर से भी शनदार रिस्पांस मिला था. सवाल यह है कि लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न मिलने के बाद क्या शेयर में मुनाफा वसूली करनी चाहिए, या आगे लंबी अवधि के लिए होल्ड रखना चहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्टॉक पर अपनी राय दी है.

निवेशक कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि Medplus Health Service अच्छी कंपनी है और जिस तरह से निवेशकों का रिस्पांस मिला था, इसमें लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी. उनका कहना है कि अगर आपको नजरिया लंबी अवधि का है तो शेयर होल्ड रखना चाहिए. आगे और बेहतर रिटर्न आ सकते हैं. वहीं शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर हैं तो इश्यू प्राइस 796 के आस पास स्टॉप लॉस लगाएं. और छोटा करना चाहते हैं तो 900 या 850 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. अबतक नहीं निवेश किया तो गिरावट आने पर खरीद सकते हैं. उनका कहना है कि वैल्युएशन रीजनेबल है और कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. प्रमोटर्स मजबूत हैं और जीरो लिटिगेशन है कंपनी के फाइनेंशियल भी अच्छे हैं और यह मुनाफे में है.

IPO को निवेशकों का बंपर रिस्पांस  

MedPlus Health Service के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल  53 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 112 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 5.24 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 85 गुना भरा. कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ इक्विटी शेयर रिजर्व किए थे अैर यह हिस्सा 3 गुना भरा.

कंपनी का बिजनेस  

Medplus Health Service देश की दूसरी बड़ी फार्मेसी रिटेलर है. कंपनी दवा और वेलनेस प्रोडक्ट के साथ ही विटामिन, मेडिकल डिवाइस और टेस्ट किट्स भी बेचती है. यह होम, पर्सनल केयर, टॉयलेटरीज, बेबी केयर प्रोडक्ट, साबुन, डिटर्जेंट और सैनिटाइजर्स समेत एफएमसीजी प्रोडक्ट भी बेचती है. गंगादि मधुकर रेड्डी ने वर्ष 2006 में मेडप्लस शुरू की थी, जो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं. प्रमोटर्स गंगादि मधुकर रेड्डी, एजाइलमेड इन्वेस्टमेंट्स और लोन फुरो इन्वेस्टमेंट्स के पास कंपनी की 43.16 फीसदी हिस्सेदारी है.