Tata Elxsi Q4 Result: टाटा ग्रुप के दमदार शेयर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए. शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का दौर चल रहा है और ऐसे में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में टाटा एलेक्सी ने भी अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर अपना भरोसा घटा दिया है और टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है. इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट संतोष मीणा ने इस शेयर पर अपसाइड के संकेत दिए हैं और निवेशकों को पैसा लगाने के लिए एक फ्रेश टारगेट दिया है. अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

मार्केट एक्सपर्ट संतोष मीणा ने दी ये राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट और Swastika Investmart Ltd के हेड रिसर्च संतोष मीणा ने इस शेयर पर पॉजिटिव रुख रखा है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में 8500 के लेवल का इमीडिएट रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. हाल ही में करेक्शन के बाद शेयर अपने 7700-7500 रुपए के डिमांड जोन से बाउंस कर चुका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये शेयर 7500 के लेवल से भी नीचे जाता है तो यहां 6700 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशक यहां 8500 रुपए के टारगेट के लिए पैसा लगा सकते हैं. 

Tata Elxsi पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 4700 रुपए दिया है. हालांकि टाटा एलेक्सी का करंट मार्केट प्राइस 7800 के भी ऊपर है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो निवेशकों को इस शेयर से अब दूर रहना चाहिए. 

Tata Elxsi के तिमाही नतीजे

 

हाल ही में टाटा ग्रुप की इस दमदार कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे शेयर किए थे. कंपनी के रेवेन्यू में 8.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 691 करोड़ रुपए दर्ज किया गया. इसके अलावा EBITDA में 4.9 फीसदी की तेजी दिखी और ये 221 करोड़ रुपए रहा. वहीं मार्जिन में 32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा प्रॉफिट में 6 फीसदी की तेजी रही और इस तिमाही ये 169 करोड़ रुपए रहा. बता दें कि कंपनी ने 42.5 प्रति शेयर का डिविडेंड का भी ऐलान किया है.