MapmyIndia IPO Open Today: डिजिटल मैप मेकर MapmyIndia का IPO 9 दिसंबर को खुल रहा है. यह निवेश के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी की IPO के जरिए 1200 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. MapmyIndia ने IPO के लिए 1000-1033 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. मैप माय इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसमें एक लॉट 14 शेयरों का होगा. अगर इस IPO में निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले इसके बारे में डिटेल जान लेना जरूरी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने MapmyIndia के IPO में बड़ी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है.

लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि MapmyIndia का IPO निवेश के लिए बेहतर दिख रहा है. उनका कहना है कि इस IPO में बड़ी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगो सकते हैं. ये Maas, Paas और Saas में मार्केट लीडर है. कंपनी का क्लाइंट बेस मजबूत है. प्रमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है, मैनेजमेंट मजबूत है. कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर बिजनेस करती है. कंपनी में बेहतर ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं. अच्छी बात यह है कि कंपनी कैश रिच और कर्जमुक्त है.  निगेटिव बस यही है कि यह 150 करोड़ की आय वाली छोटी साइज की कंपनी है. मार्केट कैप 5500 करोड़ के आस पास ही है. 

उनका कहना है कि MapmyIndia का शेयर लिस्टिंग पर इश्यू प्राइस की तुलना में डबल हो सकता है. इंडिया में इस तरह की पहली कंपनी है जो लिस्ट होे जा रही है, इसलिए प्रतियोगिता बहुत कम है.

IPO के बारे में 

MapMyIndia एक डिजिटल मैपिंग कंपनी है. कंपनी के डाटा का इस्तेमाल भारत में एप्पल मैप्स (Apple Maps) में किया जाता है. इसके डेटा का इस्तेमाल इसरो, वित्त मंत्रालय और फेसबुक भी करती है. इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के वर्तमान शेयरधारक और प्रमोटर 1,00,63,945 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. ओएफएस के तहत रश्मि वर्मा 42.51 लाख, क्वॉलकॉम एशिया पैसेफिक 27.01 लाख, जेनरिन 13.7 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. अभी रश्मि वर्मा की कंपनी में 35.88 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

प्राइस बैंड और लॉट साइज

MapMyIndia ने IPO के लिए प्राइस बैंड 1000-1033 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें लॉट साइज 14 शेयरों का है. यानी कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14462 रुपये का निवेश करना होगा.

किसके लिए कितना रिजर्व

MapMyIndia के IPO में इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.