• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Update: सेंसेक्स 209 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 15750 के पार; IT और Metal शेयरों में तेजी

Stock Market Update: सेंसेक्स 209 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 15750 के पार; IT और Metal शेयरों में तेजी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: July 29, 2021, 03.42 PM IST,

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई थी, क्लोजिंग भी मजबूती के साथ हुई है. निफ्टी 15750 के पार निकल गया है.

Stock Market Updates Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई थी, क्लोजिंग भी मजबूती के साथ हुई है. निफ्टी 15750 के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स में भी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है. मेटल, आईटी और बैंक शेयरों में शानदार तेजी रही. हालाकि आटो शेयरों में दबाव देखने को मिला. फिलहाल सेंसेक्स में 209 अंकों की तेजी रही है और यह 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 69 अंक मजबूत होकर 15778 के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड एक्शन देखने को मिला था. US फेड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के जीरो फीसदी के पास स्थिर रखी हैं. Dow Jones में 128 अंकों की गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स में कमजोरी रही तो नैस्डेक में मजबूती देखने को मिली. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में TATASTEEL, BAJAJFINSV, SBI, HCLTECH, SUNPHARMA, BAJFINANCE, RELIANCE और  TITAN शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में MARUTI, POWERGRID, ITC, BAJAJ-AUTO, HUL और  DRREDDY शामिल हैं.

बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट

बुधवार 28 जुलाई के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला था.  इंट्राडे में सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा टूट गया. वहीं निफ्टी भी 15600 के नीचे चला गया. हालांकि बाद में शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में निचले स्तरों से करीब 600 अंकों का सुधार देखने को मिला. सेंसेक्स में 135 अंकों की कमजोरी रही और यह 52444 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर के 15709 स्तर पर बंद हुआ. मेटल और आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. 

हाइलाइट्स

Thu, Jul 29, 2021, 02:24 PM

मेटल शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. HINDALCO में 8 फीसदी, TATASTEEL में 6 फीसदी और वेदांता में करीब 6 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. SAIL    और नाल्को में भी जोरदार तेजी है.

Thu, Jul 29, 2021, 02:20 PM

निफ्टी 15800 के कारीब

बाजार में तेजी बनी हुई है. निफ्टी करीब 85 अंक बढ़कर 15790 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स में भी करीब 250 अंकों की तेजी है. इंट्राडे में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 52,777 के स्तर तक पहुंचा था.

Thu, Jul 29, 2021, 01:21 PM

Eris Lifesciences देगी डिविडेंड

Eris Lifesciences को जुन तिमाही में 107 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं इस दौरान सालाना आधार पर आय 293 करोड़ रुपये से बढ़कर 349 करोड़ रुपये पर रही है. पहली तिमाही में कंपनी ने 6.01 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.

Thu, Jul 29, 2021, 01:21 PM

तत्व चिंतन की शानदार लिस्टिंग

स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Tatva Chintan Pharma Chem का शेयर बाजार में धमाकेदार आगाज हुआ है. तत्व चिंतन का स्टॉक शेयर बाजार में बीएसई पर 95 फीसदी प्रीमियम के साथ 2112 रुपये पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1083 रुपये रखा गया था. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर ने आज 2486 रुपये तक का हाई बनाया है, जो इययू प्राइस से करीब 129 फीसदी ज्यादा है.

Thu, Jul 29, 2021, 07:47 AM

तत्व चिंतन फार्मा की लिस्टिंग

आज तत्व चिंतन फार्मा केम की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. आईपीओ में शेयर की कीमत  1083 रुपए थी. यह आईपीओ 180 गुना से ज्यादा भरा था. वहीं रोलेक्स रिंग्स का IPO पहले दिन करीब 4 गुना भरा है. जबकि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 2 दिनों में करीब 6 गुना भरा है. 

Thu, Jul 29, 2021, 07:46 AM

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज निफ्टी की कंपनियों में टेक महिंद्रा अने तिमाही नतीजे जारी करेगी. वायदा बाजार की 7 कंपनियों कोलगेट, कॉनकॉर, दीपक नाइट्राइट, इंडस टावर, LIC हाउसिंग, TVS मोटर और PVR के नतीजे आज आएंगे.

Thu, Jul 29, 2021, 07:43 AM

क्रूड 75 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. अमेरिका में इन्वेंट्री घटने से क्रूड चढ़कर 75 डॉलर के करीब पहुंच गया है. वहीं फेड पॉलिसी के बाद सोना बढ़त के साथ 1810 डॉलर के करीब पहुंच गया है.

Thu, Jul 29, 2021, 07:39 AM

एशियाई बाजारों में खरीददारी

आज के करोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में  0.05 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.40  फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.93 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में  0.62 फीसदी तेजी है, हालांकि कोस्पी में 0.05 फीसदी की हल्की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 1.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.

Thu, Jul 29, 2021, 07:39 AM

Dow Jones 128 अंक टूटकर बंद

बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. US फेड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के जीरो फीसदी के पास स्थिर रखी हैं. कारोबार में Dow Jones 128 अंक फिसलकर 34,931 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 102 अंकों की तेजी रही और यह 14,763    के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 1 अंक की मामूली कमजोरी रही है और यह 4401 के स्तर पर बंद हुआ.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

चारधाम यात्रा पर बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी,कपाट खुलने वाले दिन हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

Maharatna PSU को आरबीआई से मिली खुशखबरी, 1 साल में दिया 310% रिटर्न, सोमवार शेयर पर रखें नजर

IPO से 1300 करोड़ रुपए जुटाएगी Muthoot Finance की ये कंपनी, SEBI में किया आवेदन, जानिए डीटेल