• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; सेंसेक्‍स 652 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17,800 के नीचे, इंड्सइंड बैंक टॉप लूजर 

Stock Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; सेंसेक्‍स 652 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17,800 के नीचे, इंड्सइंड बैंक टॉप लूजर 

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: August 19, 2022, 03.51 PM IST,

Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (19 अगस्‍त) को हफ्ते के आखिरी कारोबारी हफ्ते बाजार में बिकवाली हावी रही. बाजार में 8 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया.

Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (19 अगस्‍त) को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में बिकवाली हावी रही. बाजार में 8 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. दिग्‍गज शेयरों से भी सपोर्ट नहीं मिला. शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 652 अंक टूटकर 59,646.15 पर बंद हुआ. निफ्टी 198 अंक टूटकर 17,758 पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स के 30 में से 27 स्‍टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. इंड्सइंड बैंक टॉप लूजर रहा. बैंक शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्‍स में एलएंडटी, टीसीएस और इन्‍फोसिस हरे निशान में बंद हुए.  

 

हाइलाइट्स

Fri, Aug 19, 2022, 03:56 PM

निफ्टी के टॉप गेनर

Adani Port, LT, Infosys, Bajaj Auto, TCS

Fri, Aug 19, 2022, 03:53 PM

निफ्टी के टॉप लूजर

Indusind bank, Apolo hospital, Bajaj finserv, Tata consumer, Tata Motors

Fri, Aug 19, 2022, 02:29 PM

आगे कैसा रहेगा FMCG सेक्टर का हाल

Fri, Aug 19, 2022, 02:28 PM

मूडीज ने चीन का 2022 का GDP अनुमान घटाया

ग्‍लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने  चीन का GDP अनुमान 4.5% से घटाकर 3.5% कर दिया है. 

Fri, Aug 19, 2022, 11:59 AM

IT, मेटल को छोड़कर सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स लाल निशान में

IT, मेटल को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. पीएसयू बैंक में सबसे ज्‍यादा गिरावट है. यह इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. 

Fri, Aug 19, 2022, 11:54 AM

बाजार में ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफावसूली, सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के नीचे

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ. लेकिन, थोड़ी देर बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली सुबह 11.56 बजे सेंसेक्‍स में 450 अंक से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी 138 अंक से ज्‍यादा टूट गया. 

Fri, Aug 19, 2022, 09:23 AM

Vodafone Idea 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 1 साल में 5.8 रुपए का लो और 16.8 रुपए का हाई बनाया

5 बार 7% से ज्यादा गिरा और 11 बार 7% से ज्यादा चढ़ा

पूंजी निवेश की चिंता अभी भी जारी

कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है

टैरिफ बढ़ने से भी कैश-फ्लो बढ़ने की गारंटी नहीं

Fri, Aug 19, 2022, 09:09 AM

Info Edge

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- पिछले 1 साल में 27% की गिरावट

- 5 महीनो में 26.6% की बढ़त पर 7 महीनो में कुल 55% की गिरावट रही

- निवेशित कंपनियों में ऊपरी स्तरों से गिरावट से कुल वैल्यूएशन पर असर

- IT हायरिंग के साथ साथ पूरा रिक्रूटमेंट मार्केट बेहद मजबूत (आय का करीब 70% हिस्सा)

- रियल एस्टेट कारोबार में भी मजबूत मांग से ट्रैफिक बढ़ाने पर फोकस

Fri, Aug 19, 2022, 09:08 AM

एग्री कमोडिटीज में चौतरफा गिरावट

CBoT गेहूं 7 महीने के निचले स्तर के पास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EU गेहूं 5 महीने के निचले स्तर पर

एक महीने बाद सबसे बडी वीकली गिरावट

अंतराष्ट्रीय रबर वायदा 19 महीने के निचले स्तर पर

मलेशियन पाम तेल 2 हफ्ते के निचले स्तर के पास

रॉ शुगर के भाव 2 हफ्ते, कॉफी 1.5 हफ्ते के निचले स्तर पर 

मक्का, सोयाबीन, सोयातेल सुस्त

Fri, Aug 19, 2022, 09:06 AM

किस शेयर में दिख सकता हे सेल्ल ऑफ ? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CarTradeTech ltd में दिख सकता है सेल्ल ऑफ

रूल: कंपनी की प्री -ऑफर पूरी इक्विटी शेयर कैपिटल डेट ऑफ अलॉटमेंट से एक साल के लिए लॉक इन.

(RHP Pg No. 77) 

यह रूल सभी कंपनियों उन पर होता हे लागू, जिसमे कोई प्रमोटर नहीं.

कंपनी का 1 साल का लॉक इन 20 अगस्त 2022 को हो रहा है खत्म.

57% शेयर अब लॉक इन से होंगे बाहर 

कंपनी का मौजूदा भाव इशू प्राइस से 61% नीचे

Issue Price: 1618

Listing Price:1599

CMP: 628

Fri, Aug 19, 2022, 08:38 AM

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

Fri, Aug 19, 2022, 08:37 AM

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

 

Fri, Aug 19, 2022, 07:59 AM

WindfallGainTax में बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने Crude Oil पर एक्साइज ड्यूटी करीब 18 हजार रुपए से घटाकर 13 हजार रुपए प्रति टन की.

डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी 5 रुपए से बढ़कर 7 रुपए हुई. ATF पर भी 2 रुपए एक्सपोर्ट ड्यूटी लगी.

Fri, Aug 19, 2022, 07:57 AM

खबरों के दम पर इन स्‍टॉक्‍स में दिखेगा एक्‍शन

Fri, Aug 19, 2022, 07:26 AM

यूरोप में महंगाई रिकॉर्ड पर

यूरोप में जुलाई महंगाई दर 8.9% रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. जुलाई में घरों की बिक्री में 6% (MoM), 20% (YoY) की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, ब्रेंट 3% बढ़कर $96 पर रहा. 

Fri, Aug 19, 2022, 07:24 AM

अमेरिकी  बाजारों में दायरे में कारोबार 

अमेरिकी बाजारों में दायरे में कारोबार देखने को मिला. डाउ जोंस में निचले स्‍तरों से 150 अंक की रिकवरी रही. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

सिंगापुर, हांगकांग के बाद अब इस देश ने भारतीय मसालों के आयात और बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह

3 महीने के लिए खरीदें यह Navratna PSU Stock, 1 साल में 165% दिया रिटर्न; जानें टारगेट

50MP कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर के साथ ली Tecno Camon 30 सीरीज ने एंट्री, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ