• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Live Updates: बाजार में निचले स्‍तरों से रिकवरी; FMCG, फार्मा,  रीयल्‍टी समेत कई इंडेक्‍स हरे निशान में लौटे 

Stock Market Live Updates: बाजार में निचले स्‍तरों से रिकवरी; FMCG, फार्मा,  रीयल्‍टी समेत कई इंडेक्‍स हरे निशान में लौटे 

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: July 01, 2022, 02.26 PM IST,

Stock Market Live Updates: वीकली एक्‍सपायरी के दिन गुरुवार को भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए थे.  

Stock Market Live Updates: बाजार की शुरुआत कमजोर नजर आ रही है. हालांकि, प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स ने बढ़ी छलांग दिखाई थी. लेकिन, अभी Sensex और Nifty दोनों लाल निशान की तरफ बढ़ते नजर हैं. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के निचले स्तर पर लुढ़क गया है. रुपया ने 79 का स्तर छू लिया है. वहीं, गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी को भी 5% बढ़ा दिया गया है. इससे सोने खरीदना महंगा होगा. अमेरिकी शेयर बाजारों में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. गुरुवार के कारोबार में डाओ 250 अंक गिरा. जबकि नैस्‍डेक में 1.3 फीसदी की गिरावट रही. आखिरी घंटे में निचले स्‍तरों से अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. यूएस मार्केट में उठापटक का असर भारतीय शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. वीकली एक्‍सपायरी के दिन गुरुवार को भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए थे.  

हाइलाइट्स

Fri, Jul 01, 2022, 02:01 PM

बाजार में निचले स्‍तरों से रिकवरी

शेयर बाजार में निचले स्‍तरों से हल्‍की रिकवरी देखने को मिली है. हालांकि अभी भी बाजार आधा फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट पर हैं. FMCG, आईटी, फार्मा,  रीयल्‍टी समेत कई इंडेक्‍स हरे निशान में लौटे हैं. 

Fri, Jul 01, 2022, 10:36 AM

बनाएं आखिरी डेढ़ घंटे में कमाई की स्ट्रैटेजी

Fri, Jul 01, 2022, 10:15 AM

जानिए क्यों अनिल सिंघवी ने Info Edge Fut में बिकवाली की क्यों दी राय?

Fri, Jul 01, 2022, 10:11 AM

मार्केट करीब 1.5 फीसदी टूटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है. सुबह 10.13 बजे तक सेंसेक्‍स में 804 और निफ्टी में 238 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 

 

Fri, Jul 01, 2022, 10:09 AM

पेट्रोल-डीजल एक्‍सपोर्ट पर एक्‍साइज बढ़ा 

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल, ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर, डीजल पर ₹12/लीटर तक बढ़ोतरी की गई है. वहीं, ATF के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए प्रति लीटर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. हालांकि, नेपाल-भूटान के लिए एक्साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Fri, Jul 01, 2022, 09:20 AM

रुपए धडाम!

  • एक डॉलर निकला 79 के पार.
  • इस हफ्ते अबतक 1 परसेंट कमजोर रुपया.
  • एक महीने में 2 परसेंट से अधिक की कमजोरी, सालाना 6% की कमजोरी.
  • बाजार ओपनिंग में 78.99/$ का रिकॉर्ड निचला लेवल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 जून- 78.57/$ 

22 जून- 78.39/$ 

13 June- 78.29/$ 

10 जून- 77.85 

Fri, Jul 01, 2022, 09:19 AM

महंगा होगा सोना

वायदा और रीटेल में सोने की कीमतों में करीब ₹2500 की बढ़ोतरी संभव, सोने पर अब 15.75% ड्यूटी लगेगी : सुरेंद्र मेहता, सेक्रेटरी, IBJA

Fri, Jul 01, 2022, 09:19 AM

सोने में जबरदस्त तेजी

सोने की कीमतों में करीब ₹100/ग्राम की बढ़ोतरी संभव : पृथ्वीराज कोठारी, प्रेसिडेंट, IBJA

Fri, Jul 01, 2022, 09:08 AM

बाजार में तेज गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sensex में 318 अंकों की गिरावट, 52682 के पास.

NIFTY में 104 अंकों की गिरावट, 15650 का लो बनाया.

बैंक निफ्टी में 322 अंकों की गिरावट, 33094 के पास.

Fri, Jul 01, 2022, 09:04 AM

रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये ने रिकॉर्ड लो छू लिया है. रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 79 के लेवल पर पहुंच गया है.

Fri, Jul 01, 2022, 09:04 AM

Dollar-Rupee का हाल

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है. रुपया इस वक्त 78.97 के लेवल पर नजर आ रहा है.

Fri, Jul 01, 2022, 08:58 AM

प्री-ओपनिंग में शानदार तेजी

Sensex ने प्री-ओपनिंग कारोबार में जबरदस्त तेजी दिखाई है. करीब 1000 अंक ऊपर खुलकर सेटल होता नजर आ रहा है. हालांकि, अभी तेजी 250 अंक की है. वहीं, निफ्टी थोड़े अलग मूड में नजर आ रहा है. इसमें गिरावट दिख रही है.

Fri, Jul 01, 2022, 08:57 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Fri, Jul 01, 2022, 08:57 AM

सोना खरीदना हो जाएगा महंगा

आज से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ी. राजस्व विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन. अब कुल ड्यूटी 15.75% लगेगी.

Fri, Jul 01, 2022, 08:48 AM

आज से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ी

Fri, Jul 01, 2022, 08:45 AM

ब्रेंट में थोड़ी नरमी

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड में कुछ नरमी है. क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.987 फीसदी पर है. 

Fri, Jul 01, 2022, 08:40 AM

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

Fri, Jul 01, 2022, 08:39 AM

विप्रो पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi on Wipro (CMP: 416) 

Maintain Buy, Target cut to 505 from 535 

HSBC on Wipro (CMP: 416) 

Maintain Hold, Target cut to 484 from 585 

Nomura on Wipro (CMP: 416) 

Maintain Neutral, Target 490 

Credit Suisse on Wipro (CMP: 416) 

Maintain Neutral, Target 530 

Fri, Jul 01, 2022, 08:38 AM

TCS पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi on TCS (CMP : 3267) 

Maintain Sell, Target cut to 3130 from 3150 

HSBC on TCS (CMP : 3267) 

Maintain Hold, Target cut to 3570 from 3760 

Nomura on TCS (CMP : 3267) 

Maintain Reduce, Target 2950 

Credit Suisse on TCS (CMP : 3267) 

Maintain Outperform, Target 4350 

Fri, Jul 01, 2022, 08:19 AM

इन्‍फोसिस पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi on Infosys (CMP : 1462) 

Maintain Buy, Target cut to 1740 from 1750 

HSBC on Infosys (CMP : 1462) 

Maintain Buy, Target cut to 1800 from 1940 

Nomura on Infosys (CMP : 1462) 

Maintain Buy, Target 1720 

Credit Suisse on Infosys (CMP : 1462) 

Maintain Outperform, Target 2050 

 

Fri, Jul 01, 2022, 08:18 AM

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

Fri, Jul 01, 2022, 07:55 AM

बाजार का शुरुआती एक्शन देखिए अनिल सिंघवी और दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स के साथ

Fri, Jul 01, 2022, 07:53 AM

Bharti Airtel, Hindustan Copper और Manorama Industries समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?

 

Fri, Jul 01, 2022, 07:52 AM

ग्‍लोबल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव 

Fri, Jul 01, 2022, 07:50 AM

यूएस बाजारों में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. डाओ 250 अंक गिरा. जबकि नैस्‍डेक में 1.3 फीसदी की गिरावट रही. आखिरी घंटे में निचले स्‍तरों से अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. S&P 500 और RUSS 2000 भी लाल निशान में रहे. 

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

यूपी से चलने वाली कई गाड़ियों के बदले टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये शेड्यूल

दिग्गज बैंकर एन.वघुल का निधन, ICICI बैंक की रखी थी नींव, आनंद महिंद्रा ने कहा 'भीष्म पितामह'

दमदार नतीजे के दम पर 'रॉकेट' हुआ Railway PSU Stock, 3 साल में 923% दिया रिटर्न