• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 196 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17000 के नीचे, बैंक-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड

Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 196 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17000 के नीचे, बैंक-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 30, 2021, 03.44 PM IST,

आज के कारोबार में शेयर बाजार में उतर चढ़ाव देखने को मिला. शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई, लेकिन करोबार के अंत में भारी बिकवाली आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में शेयर बाजार में उतर चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई, लेकिन करोबार के अंत में भारी बिकवाली आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी 17000 के नीचे खिसक गया है. वहीं सेंसेक्स में 350 अंकों के करीब गिरावट रही है. बैंक और मेटल शेयरों में भरी बिकवाली देखने को मिली है. फाइनेंशियल और आटो स्टॉक भी कमजोर हुए हैं. हालांकि आईटी, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहल सेंसेक्स में 196 अंकों की कमजोरी रही और यह 57065 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 71 अंक गिरकर 16983 के स्तर पर बंद हुआ. लार्जकैप में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, KOTAKBANK, BAJAJ-AUTO, INDUSINDBK, BHARTIARTL, RELIANCE, M&M, MARUTI अैर SBIN शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल संकेत मजबूत

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत रहे हैं. आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones  में 237 अंकों की तेजी रही और यह 35,135.94 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 291 अंकों की तेजी रही. जबकि S&P 500 इंडेक्स 61 अंक बढ़कर 4655 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस प्रेसिडेंट ने कहा है कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते अभी लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है. जिसके बाद बाजार सेंटीमेंट मजबूत हुए और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. उन्होंने ट्रेव्ले से जुड़े प्रतिबंध लगाने से भी इनकार किया है. कल के कारोबार में मेगा कैप टेक शेयरों में शानदार तेजी रही. ट्रैवल रिलेटेड स्टॉक भी बढ़त पर बंद हुए. 

हाइलाइट्स

Tue, Nov 30, 2021, 02:56 PM

Anand Rathi Wealth IPO

2 दिसंबर को फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप आनंद राठी की कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth) का IPO खुलने जा रहा है. Anand Rathi Wealth ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 530-550 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की इश्यू के जरिए 660 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह IPO 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला रहेगा. यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

Tue, Nov 30, 2021, 02:56 PM

SBI पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने SBI में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 740 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 465 रुपये है. इस लिहाज से इसमें आगे 59 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. गोल्डमैन सेक्स का कहना है कि बैंक की रिटेल से अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है. वहीं लोन ग्रोथ भी 14 से 15 फीसदी की दर से रह सकती है. कोविड के नए वेरिएंट से जुड़ी अनिश्चिता को लेकर बैंक सतर्क है. वहीं YONO पर बैंक का खास फोकस है.

Tue, Nov 30, 2021, 10:54 AM

Star Health का खुल IPO 

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलॉइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) का IPO आज यानी 30 नवंबर के खुल रहा है. यह निवेश के लिए 2 दिसंबर तक खुला रहेगा. Star Health ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 870-900 रु प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की इश्यू के जरिए 7249 करोड़ रुपये जुटने की योजना है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.

Tue, Nov 30, 2021, 10:53 AM

Go Fashion की लिस्टिंग

गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion Ltd) के स्टॉक की शेयर बाजार में बंपर एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 91 फीसदी प्रीमियम के साथ 1316 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि Go Fashion ने IPO के लिए शेयर क भाव 690 रुपये तय किया था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 626 रुपये का मुनाफा हुआ है.

Tue, Nov 30, 2021, 07:55 AM

आज चर्चित शेयर

आज शेयर बाजर में Go Fashion India के स्टॉक की लिस्टिंग होगी. कंपनी का आईपीओ 135 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 690 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था. तत्व चिंतन फार्मा ने गुजरात के दाहेज में 50,399.16 वर्गमीटर का लैंड एक्वार किया है.

Tue, Nov 30, 2021, 07:54 AM

NSE पर F&O के तहत बैन

आज के कारोबार में NSE पर F&O के तहत सिर्फ एक शेयर में ट्रेडिंग नहीं होगी. यह शेयर Indiabulls Housing Finance का है. 

Tue, Nov 30, 2021, 07:46 AM

FII और DII डाटा

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) लगातार बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को बाजार से 3332.21 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने सोमवार को बाजार में 4611.41 करोड़ रुपये का निवेश किया.

Tue, Nov 30, 2021, 07:44 AM

एशियाई बाजारों में बढ़त

आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. SGX Nifty, निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि हैंगसेंग में हल्की कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. सोमवार को यूरोपीय बाजारों FTSE, CAC और DAX में भी तेजी रही.

Tue, Nov 30, 2021, 07:43 AM

अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones  में 237 अंकों की तेजी रही और यह 35,135.94 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 291 अंकों की तेजी रही. जबकि S&P 500 इंडेक्स 61 अंक बढ़कर 4655 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस प्रेसिडेंट ने कहा है कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते अभी लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है. जिसके बाद बाजार सेंटीमेंट मजबूत हुए और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. मेगा कैप टेक शेयरों में शानदार तेजी रही. ट्रैवल रिलेटेड स्टॉक भी बढ़त पर बंद हुए.

Tue, Nov 30, 2021, 07:43 AM

सोमवार को रही जोरदार रिकवरी

सोमवार को शेयर बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई. निफ्टी 17000 के पार निकलकर बंद हुआ. करोबार के अंत में सेंसेक्स में 153 अंकों की तेजी रही है और यह 57261 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 28 अंक मजबूत होकर 17054 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी इंट्राडे में 16800 के नीचे चला गया था. फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी रही. टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, HCLTECH, TITAN, TCS, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, RELIANCE, TECHM और HDFCBANK शामिल रहे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ट्रेन की रिजर्व सीट पर 'अवैध कब्जा' जमाने वालों की खैर नहीं, पैसेंजर्स की शिकायतों पर रेलवे ने लिया ये एक्शन

कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को आसानी से मिलेगा लोन; Tata Motors ने इस बैंक के साथ किया करार

मुंबई CSMT स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी, इन गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट, देखें शेड्यूल