• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: फाइनेंशियल शेयरों ने बिगाड़ा सेंटीमेंट, सेंसेक्स 765 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17200 के नीचे, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market: फाइनेंशियल शेयरों ने बिगाड़ा सेंटीमेंट, सेंसेक्स 765 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17200 के नीचे, ये हैं टॉप लूजर्स

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 03, 2021, 03.39 PM IST,

बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में बाजार गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी भी 17200 के नीचे आ गया.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में बाजार गिरावट पर बंद हुए. शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली के चलते कमजोरी आई. सेंसेक्स में  750 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी भी 17200 के नीचे आ गया है. आज के करोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली है. आटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में भी गिरावट है. मेटल और फार्मा शेयरों में भी गिरावट रही. फिलहाल सेंसेक्स में 765 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57696 के स्तर पर बंद हुअ है. जबकि निफ्टी में 205 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17197 के स्तर पर बंद हुआ है. लार्जकैप में भी कमजोरी रही है और सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में POWERGRID, RELIANCE, BHARTIARTL, TECHM, SUNPHARMA, HDFC, ASIANPAINT, ITC, KOTAKBANK और DRREDDY शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के करोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी देखने को मिली. ओमिक्रॉन के चलते बुधवर को सेलआफ के बाद गुरूवार के निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. Dow Jones में 1.82 फीसदी की तेजी रही और यह 618 अंक बढ़कर 34,640 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 127 अंकों की तेजी रही. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 64 अंकों की तेजी रही और यह 4577 के स्तर पर बंद हुआ. गुरूवार को एयरलाइंस और एनर्जी शेयरों ने बाजार को लीड किया. Delta Air Lines का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा तो MGM Resorts में करीब 8 फीसदी की तेजी रही. Occidental Petroleum में 2.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि निवेशकों की नजर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हर डेवलपमेंट पर टिकी है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में भी गिरावट देखने के मिल रही है. ताइवान वेटेड हरे निशान में है तो कोस्पी में कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में भी बढ़त है.

हाइलाइट्स

Fri, Dec 03, 2021, 02:21 PM

Tega Industries का IPO 139 गुना भरा

मिनरल और माइनिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) लिमिटेड के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. आज इश्यू अपने आखिरी दिन 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक 139  गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. QIBs के लिए रिजर्व हिस्सा 68.51 गुना, NIIs के लिए रिजर्व हिस्सा 502 गुना अैर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 25 गुना भर चुका है.

Fri, Dec 03, 2021, 01:33 PM

बाजार में तेज गिरावट

घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली के चलते कमजोरी आ गई. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स टूटे हैं. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17300 के नीचे आ गया है.

Fri, Dec 03, 2021, 01:32 PM

फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है. आटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में भी गिरावट है. हालांकि मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में हैं. 

Fri, Dec 03, 2021, 01:32 PM

Seafood शेयरों में एक्शन

आज के कारोबार में Seafood कारोबार वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. अवंति फीड्स में 2 फीसदी, Godrej Agrovet में 3 फीसदी, Apex Frozen में 4 फीसदी और Coastal Corporation में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. असल में दुनिया के तमाम देशों में कोविड 19 के चलते रेस्टोरेंट कंजम्पशन में रिकवरी पूरी तरह से नहीं अई है. इसके बजाए घरों में रेडी टु कुक और प्रोॅसेस्ड फूड की डिमांड बढ़ी है. इसकी वजह से Seafood कारोबार वाली कंपनियों को बेहतर डिमांड आ रही है.

Fri, Dec 03, 2021, 10:00 AM

Bharat Bond ETF

भारत बांड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) की तीसरी किस्त आज यानी 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्सन के लिए खुल रही है. इसमें निवेशक 9 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. भारत सरकार Bharat Bond ETF की तीसरी किस्त के जरिए करीब 5000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के AAA रेटिंग वाले बांड में निवेश किया जाता है. इसलिए यह वह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो बाजार में अपना पैसा सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं. Bharat Bond ETF उनके लिए सुरक्षित तरीके से पैसा डबल करने का बेहतर विकल्प हो सकता है, जहां एफडी या टैक्स फ्री बॉन्ड की बजाए ज्यादा रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है. 

Fri, Dec 03, 2021, 07:48 AM

IPO की खबरें

राकेश झुनझुनवाला के निवेश्का वाली कंपनी स्टार हेल्थ का IPO अपने आखिरी दिन तक सिर्फ 79 फीसदी ही भरा है. कंपनी को OFS का साइज करीब 20 फीसदी घटाना पड़ेगा. वहीं आज टेगा इंडस्ट्रीज का IPO बंद होगा जो अब तक करीब 14 गुना भरा है. आनंद राठी वेल्थ का IPO पहले दिन डेढ़ गुना से ज्यादा भरा है.

Fri, Dec 03, 2021, 07:47 AM

NSE पर F&O के तहत बैन 

NSE पर F&O के तहत 2 शेयरों में आज ट्रेडिंग नहीं होगी. इन शेयरों में Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea शामिल हैं. 

Fri, Dec 03, 2021, 07:45 AM

FII और DII डाटा

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने गुरूवर को 909.71 करोड़ रुपये की बिकवाली की. जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस दौरान 1372.65 करोड़ रुपये क निवेश किया. 

Fri, Dec 03, 2021, 07:43 AM

क्रूड 70 डॉलर के करीब

क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैल के करीब बना हुआ है. ओपेक और सहयोगी देश कच्चे तेल का अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने को तैयार नहीं हैं. इससे क्रूड में हल्की तेजी आई है. वहीं सोना करीब 400 रुपए गिरकर 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास है तो चांदी 700 रुपए गिरकर 60700 रुपये प्रति किलो के करीब है.

Fri, Dec 03, 2021, 07:42 AM

Aarti Industries

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 30 नवंबर को Aarti Industries के 174221 इक्विटी शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए बेचे हैं. अब उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 3.09 फीसदी रह गई है.

Fri, Dec 03, 2021, 07:36 AM

बल्क डील

Kirloskar Oil Engines में फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड इंडिया टैक्सशील्ड ओपेन ने 10 लाख शेयर और फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड इंडिया प्राइमा प्लस ने 30 लाख शेयर एक्वायर किए हैं. यह डील 180 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है. वहीं नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने कंपनी के 22,28,570 इक्विटी शेयर और नालंदा इंडिया फंड ने 29,71,430 इक्विटी शेयर 180.92 रुपये प्रति शेयर के भाव पर घटाए हैं. 

Fri, Dec 03, 2021, 07:36 AM

एशियाई बाजारों में कमजोरी

आज के करोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. SGX Nifty लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में भी गिरावट देखने के मिल रही है. ताइवान वेटेड हरे निशान में है तो कोस्पी में कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में भी बढ़त है. 

Fri, Dec 03, 2021, 07:34 AM

अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी

अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी देखने को मिली. ओमिक्रॉन के चलते बुधवार को सेलआफ के बाद गुरूवार के निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. Dow Jones में 1.82 फीसदी की तेजी रही और यह 618 अंक बढ़कर 34,640 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 127 अंकों की तेजी रही. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 64 अंकों की तेजी रही. गुरूवार को एयरलाइंस और एनर्जी शेयरों ने बाजार को लीड किया. Delta Air Lines का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा तो MGM Resorts में करीब 8 फीसदी की तेजी रही. Occidental Petroleum में 2.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि निवेशकों की नजर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हर डेवलपमेंट पर है.

Fri, Dec 03, 2021, 07:33 AM

गुरूवार को बाजार का हाल

गुरूवर को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में 777 अंकों की तेजी रही और यह 58461 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 235 अंकों की तेजी रही और यह 17402 के स्तर पर बंद हुआ. ट्रेडिंग में ऑटोमोबाइल, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में M&M, POWERGRID, HDFC, TITAN, SUNPHARMA, ASIANPAINT, DRREDDY, NTPC और HCLTECH शामिल रहे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Chemical Stocks दे रहे तेजी के संकेत, ब्रोकरेज ने इन 4 शेयरों पर शुरू की कवरेज; नोट करें टारगेट्स 

मार्केट में आ गए और भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत- ₹55,555 से शुरू, सिंगल चार्ज पर 110km की रेंज

एग्रीटेक Startup एग्रीबिड ने Sinton से मिलाया हाथ, जानिए साथ मिलकर क्या करना चाहते हैं दोनों