• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 153 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 17050 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 153 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 17050 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 29, 2021, 03.42 PM IST,

बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई है. इंट्राडे में 56,382.93 के स्तर पर टूटने के बाद सेंसेक्स ने निचले स्तरों से रिकवरी दिखाई है. वहीं निफ्टी भी 17000 के पार निकलकर बंद हुआ है.

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई है. इंट्राडे में 56,382.93 के स्तर पर टूटने के बाद सेंसेक्स ने निचले स्तरों से रिकवरी दिखाई है. वहीं निफ्टी भी 17000 के पार निकलकर बंद हुआ है. फिलहाल करोबार के अंत में सेंसेक्स में 153 अंकों की तेजी रही है और यह 57261 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 28 अंक मजबूत होकर 17054 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले शुरूआती कारोबार में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर शेयर बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की. निफ्टी इंट्राडे में 16800 के नीचे चला गया था. बद में करोबार के दौरान फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी आई. हालांकि बैंक, मेटल, फार्म एफएमसीजी, आटो और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. लार्जकैप में भी अच्छी रिकवरी रही है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, HCLTECH, TITAN, TCS, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, RELIANCE, TECHM और HDFCBANK शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते दुनियाभर के बाजारों के सेंटीमेंट बिगड़ गए हैं. बाजार की नजर नए वेरिएंट को लेकर होने वाले डेवलपमेंट पर है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में वोलैटिलिटी रही है. वहीं शुक्रवार को आधे दिन के ट्रेडिंग सेशन में अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. शुक्रवार को Dow Jones 905 अंक टूटकर 34,899 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 354 अंकों की गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स में 107 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4595 के स्तर पर बंद हुआ. दक्षिण अफ्रीका और यूरोप के कुछ देशों में कोविड19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, जिसके चलते तमाम तरह की बंदिशें फिर लगाई जा रही हैं. कुछ देशें में पूरी तरह से लाकडाउन की स्थिति बनी है, जिससे ग्लोबल अर्थव्यवस्था को लेकर फिर चिंता बढ़ रही है. 

हाइलाइट्स

Mon, Nov 29, 2021, 02:30 PM

बैंक और फाइनेंशियल स्टॉक चढ़े

कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी आ गई है. हालांकि मेटल, फर्म एफएमसीजी, आटो और रियल्टी शेयर कमजोरी दिखा रहे हैं. लार्जकैप में भी अच्छी रिकवरी है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में आ गए हैं.

Mon, Nov 29, 2021, 02:30 PM

बाजार में जोरदार रिकवरी

शेयर बाजार में हनचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई है. इंट्राडे में 56,382.93 के स्तर पर टूटने के बाद सेंसेक्स निचले स्तरों से 1100 अंकों से ज्यादा सुधरा है. वहीं निफ्टी भी 17100 के पार निकल गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 422 अंकों की तेजी है और यह 57530 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 93 अंक मजबूत होकर 17119 के स्तर पर पहुंच गया गया है. निफ्टी इंट्राडे में 16800 के नीचे चला गया था.

Mon, Nov 29, 2021, 12:30 PM

इस हफ्ते 2 IPO खुलेंगे

अगर आप IPO मार्केट में निवेश करते हैं तो अच्छी खबर है. इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 2 नए इश्यू लॉन्च हो रहे हैं. जो कंपनियां इस हफ्ते IPO ला रही हैं, उनमें एक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी Star Health and Allied Insurance Company है. वहीं दूसरी कंपनी Tega Industries शामिल है. दोनों कंपनियों की IPO के जरिए 7868 करोड़ रुपये जुटने की योजना है. Star Health का इश्यू 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुल रहा है, वहीं  Tega Industries का इश्यू 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक खुला रहेगा.

Mon, Nov 29, 2021, 12:29 PM

Paytm पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल और ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Paytm के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. जेएम फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 1200 रुपये और मैक्वायरी ने 1240 रुपये का लक्ष्य दिया है. जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी के कोर पेमेंट बिजनेस के रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती आएगी क्योंकि कस्टमर्स एक्विजीशन इंजन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी का कहना है कि कंपनी के नतीजे खराब रहे हैं, Paytm का मौजूदा वैल्युएशन महंगा है.

Mon, Nov 29, 2021, 08:31 AM

कच्चे तेल में भारी गिरावट

शुक्रवार को कच्चे तेल में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई. क्रूड 12 फीसदी टूटकर 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे लुढ़क गया. फिलहाल ब्रेंट क्रूड अभी 5 फीसदी सुधरकर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं सोना मजबूती के साथ 1800 डॉलर प्रति औंस के करीब है.

Mon, Nov 29, 2021, 08:28 AM

बाजार की नजर इन फैक्टर्स पर

इस हफ्ते कोविड 19 के नए वेरिएंट से संबंधित डेवलपमेंट बाजार के लिए प्रमुख ट्रिगर बने रहेंगे.  FIIs का क्या रुख रहेगा ये भी अहम है. पिछले कुछ दिनों से FIIs ने लगातार बिकवाली की है. FIIs ने इस हफ्ते कैश मार्केट में 21000 करोड़ की बिकवाली की. जबकि अक्टूबर से अबतक उन्होंने करीब 50000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. जीडीपी नंबर और आटो सेल्स के आंकड़े भी बाजार पर असर डालेंगे.

Mon, Nov 29, 2021, 08:28 AM

बैंक निफ्टी

वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो यह इस हफ्ते अंडरपरफॉर्मर रहा है. बैंक निफ्टी में वर्टिकल गिरावट रही है. अभी यह 200-DMA के क्रिटिकल सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है, जो 35700 के लेवल के करीब है. यह लेवल नीचे की ओर ब्रेक होता है तो निफ्टी 34800/34000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. अपसाइड की बात करें तो 36700-37000 का लेवल रेजिस्टेंस जोन होगा.

Mon, Nov 29, 2021, 08:26 AM

निफ्टी टेक्निकल व्यू

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी 100-DMA के क्रिटिकल सपोर्ट के नीचे फिसल गया है, जिससे बाजार में और गिरावट बढ़ सकती है. निफ्टी इस हफ्ते 16700/16400 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड की बात करें तो अब निफ्टी के लिए 17100 के लेवल पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. जिसके बाद 17400 का लेवल क्रिटिकल सप्लाई जोन होगा.

Mon, Nov 29, 2021, 08:25 AM

NSE पर F&O के तहत बैन 

NSE पर F&O के तहत आज एक शेयर में ट्रेडिंग नहीं हेगी. इस शेयर नाम है Indiabulls Housing Finance. 

Mon, Nov 29, 2021, 08:22 AM

FII और DII डाटा

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने शुक्रवार यानी 26 नवंबर को घरेलू बाजार से 5786 करोड़ रुपये के करीब निकल लिए. वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस दौरान 2294 करेड़ रुपये निवेश किया.

Mon, Nov 29, 2021, 08:22 AM

हेल्थ मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइंस

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron variant) को लेकर बढ़ती चिंता के बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये दिशानिदे्रश 1 दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगे. इन दिशानिर्देशों के अनुसार ‘जोखिम’ श्रेणी वाले देशों से आने वाले या उन देशों से होकर भारत पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है.

Mon, Nov 29, 2021, 08:21 AM

एशियाई बाजारों का हाल

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट जारी है. हालांकि SGX Nifty में बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 1 फीसदी की गिरावट है, जबकि ताइवान वेटेड आधा फीसदी कमजोर हुआ है.

Mon, Nov 29, 2021, 08:20 AM

अमेरिकी बाजारों में रही भारी गिरावट

शुक्रवार को आधे दिन के ट्रेडिंग सेशन में अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. शुक्रवार को Dow Jones 905 अंक टूटकर 34,899 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 354 अंकों की गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स में 107 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4595 के स्तर पर बंद हुआ. दक्षिण अफ्रीका और यूरोप के कुछ देशों में कोविड19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, जिसके चलते तमाम तरह की बंदिशें फिर लगाई जा रही हैं. कुछ देशें में पूरी तरह से लाकडाउन की स्थिति बनी है, जिससे ग्लोबल अर्थव्यवस्था को लेकर फिर चिंता बढ़ रही है. 

Mon, Nov 29, 2021, 08:19 AM

शुक्रवार को बाजार का हाल

शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट के डर से शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स में 1688 अंकों की गिरावट रही और यह 57,107 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 510 अंकों की गिरावट रही और यह 17026 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए. टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, MARUTI, TATASTEEL, NTPC, BAJFINANCE, HDFC, TITAN और M&M शामिल रहे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Stock Market Holiday: 1 मई को इस कारण से बंद रहेंगे शेयर बाजार; निवेशक नहीं कर पाएंगे खरीद-बिक्री

Bank Holiday on May 1: मई की पहली तारीख को बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक कर लीजिए बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Q4 में 57 फीसदी बढ़ा PNB Housing Finance का नेट प्रॉफिट, NII में भी आया उछाल, सालभर में दिया 74% रिटर्न