• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 454 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 17500 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market: बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 454 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 17500 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 25, 2021, 03.52 PM IST,

बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से जोरदार तेजी आई है. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17500 के पार निकल गया.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से जोरदार तेजी आई है. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17500 के पार निकल गया है. आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में शानदार खरीदारी से बजार को बूस्ट मिला. हलांकि बैंक, आटो और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखने को मिला है. वहीं एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए. मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 454 अंकों की तेजी रही है और यह 58,795 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 121 अंकों की शानदार तेजी रही है और यह 17536 के स्तर पर बंद हुआ है. लार्जकैप में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, इंफोसिस, ITC, TECHM, TITAN और KOTAKBANK शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में ICICIBANK, MARUTI, INDUSINDBK, HINDUNILVR, AXISBANK और LT शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी यही हाल रहा. Dow Jones में 9 अंकों की हल्की गिरावट रही और यह 35804 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 70 अंकों की मजबूती रही और यह 15845 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 11 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी रही, जिससे टेक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. हालांकि क्रूड के भाव चढ़ने से एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आने वाने दिनों में ब्याज दर बढ़ने की आशंका और महंगाई के चलते बाजार सेंटीमेंट पर असर देखने को मिला है. वहीं आज एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में गिरावट है, जबकि निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. कोस्पी में गिरावट है तो हैंगसेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

Thu, Nov 25, 2021, 03:18 PM

आईटी और फार्मा में तेजी

आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में शानदार खरीदारी से बजार संभला है. हलांकि बैंक, आटो और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में दिख रहा है. मिडकैप और स्मालकैप शेयरें में भी अच्छी खरीदारी रही है.

Thu, Nov 25, 2021, 03:17 PM

बाजार में जोरदार रिकवरी

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से जोरदार तेजी आई है. सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी है और यह 58,740 के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 109 अंकों की शनदर तेजी है और यह 175246 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Thu, Nov 25, 2021, 03:02 PM

Tarsons Products की कल लिस्टिंग

टारसंस प्रोडक्ट्स का शेयर कल यानी 26 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. यह इश्यू सब्सक्रिप्सन के लिए 15 नवंबर से 17 नवंबर तक खुला था और इस दौरान इसे निवेशकों का शनदार रिस्पांस मिला थ. यह ओवरआल 77.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू को बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद अब एक्सपर्ट शेयर के भी प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जता रहे है.

Thu, Nov 25, 2021, 11:38 AM

Indian Hotels पर ब्रोकरेज

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने Indian Hotels में निवेश्का की सलाह दी है और शेयर का लक्ष्य 294 रुपये रखा है.  करंट प्राइस 207 रुपये के हिसाब से इसमें 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि अभी होटल सेक्टर में V शेप डिमांड रिकवरी है, जिसका फायदा Indian Hotels Company (IHCL) को मिलेगा. मैनेजमेंट का कहना है कि होटल सेक्टर में मजबूत रेंटल ग्रोथ देखने को मिल रहा है. यही मोमेंटम वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में जारी रहने वाला है.

Thu, Nov 25, 2021, 11:38 AM

ICICI Bank पर ब्रोकरेज

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने निजी क्षेत्र के लीडिंग बैंक ICICI Bank के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1000 रुपये का लक्ष्य तय किया है. शेयर का मौजूदा भाव 750 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर में 33 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है. बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. हर सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली रही है. एसेट क्वालिटी से लेकर बैलेंसशीट सब बेहतर है.

Thu, Nov 25, 2021, 07:50 AM

बैंक निफ्टी   

बैंक निफ्टी ने बुधवार को तेजी दिखाई है. इंडेक्स के लिए नीचे की ओर 37000-36500 के लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है, जिसके ब्रेक होने पर यह 35700 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड की बात करें तो 38000-38500 सप्लाई जोन है.

Thu, Nov 25, 2021, 07:47 AM

निफ्टी टेक्निकल व्यू

Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि निफ्टी के लिए 17216 के स्तर पर इमेडिएट सपोर्ट दिख रहा है. यह लेल ब्रेक होने पर निफ्टी 17100 के स्तर तक कमजोर हो सकता है. अपसाइड में निफ्टी के लिए 17600 का लेवल मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है.

Thu, Nov 25, 2021, 07:46 AM

NSE पर F&O के तहत बैन

NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. इन शेयरों में Escorts और Indiabulls Housing Finance शामिल हैं.

Thu, Nov 25, 2021, 07:42 AM

चर्चा वाले शेयर

इंडिया रेंटिंग एंड रिसर्च (Fitch Group) ने CyberTech Systems and Software की लॉन्ग टर्म रेटिंग अपग्रेड कर 'BBB-/Stable/A3' से 'BBB/Stable/A3+' कर दी है. वहीं लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने Grasim Industries की 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. अब कंपनी की हिस्सेदारी 11.85 फीसदी से घटकर 9.83 फीसदी रह गई है. 

Thu, Nov 25, 2021, 07:40 AM

बल्क डील

Ipca लैब ने Lyka Labs के 48 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह डील 130.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई. 

Thu, Nov 25, 2021, 07:39 AM

FII और DII डाटा

फॉरे इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को 5,122.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस दौरान 3809.62 करोड़ रुपये का निवेश किया. 

Thu, Nov 25, 2021, 07:38 AM

एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. SGX Nifty में गिरावट है, जबकि निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. कोस्पी में गिरावट है तो हैंगसेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

Thu, Nov 25, 2021, 07:37 AM

Dow Jones कमजोर होकर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला ट्रेंड रहा है. Dow Jones में 9 अंकों की हल्की गिरावट रही और यह 35804 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 70 अंकों की मजबूती रही और यह 15845 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 11 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी रही, जिससे टेक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. हालांकि क्रूड के भाव चढ़ने से एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आने वाने दिनों में ब्याज दर बढ़ने की आशंका और महंगाई के चलते बाजार सेंटीमेंट पर असर देखने को मिला.

Thu, Nov 25, 2021, 07:37 AM

बुधवार को गिरावट पर बंद हुए बाजार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार तेजी के साथ खुले, लेकिन पूरे दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स में 323 अंकों की गिरावट रही और यह 58341 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 88 अंकों की गिरावट रही है और यह 17415 के स्तर पर बंद हुआ. IT और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली रही. बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल हरे निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में MARUTI, इंफोसिस, TECHM, ITC, RELIANCE, LT, INDUSINDBK, ULTRACEMCO और HDFC शामिल रहे.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

IPL KKR vs DC Live Streaming: यहां देखें कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग,जानें डीटेल

Hyundai, KIA ने किया चीन की इस बड़ी टेक कंपनी के साथ समझौता, सेल्फ ड्राइविंग कारों में आएगी ये टेक्नोलॉजी

CII ने Startups के लिए पेश किया 'कॉरपोरेट गवर्नेंस चार्टर', जानिए क्या कहा गया है इसमें