• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 612 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 16950 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market: बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 612 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 16950 के पार, ये हैं टॉप गेनर्स

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 22, 2021, 03.35 PM IST,

बाजार में आज भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा तेजी रही है.

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में आज भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 16950 के पार बंद हुआ है. बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी तेजी देखने को मिली. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा तो ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी मजबूती रही. मेटल और एफएमसीजी शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. पीएसयू बैंक शेयरों में सबसे तगड़ा एक्शन देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी रही है और यह 56,930 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 185 अंक बढ़कर 16955 के स्तर पर बंद हुआ है. लार्जकैप शेयरों में भी अच्छा एक्शन दिखा है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, LT, BHARTIARTL, SUNPHARMA, RELIANCE, SBIN, TATASTEEL, ICICIBANK, INDUSINDBK, KOTAKBANK, MARUTI और HCLTECH शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट मजबूत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट मजबूत नजर रहे हैं. ओमिक्रॉन के चलते लगातार बिकवाली के बाद ग्लोबल बाजारों में निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है. आज के कारोबार में SGX Nifty समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 561 अंकों की मजबूती रही है और यह 35492.70 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैस्डेक 360 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 81 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद भी निवेशकों ने खरीदारी की. यूएस सरकार ने संकेत दिए हें कि ओमिक्रॉन की वजह से अभी लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं है. इससे रीओपनिंग थीम वाले शेयरों में अच्छी रैली आई है. एविएशन, इंटरटेनमेंट से जुड़े शेयरों में तेजी आई. Delta Air Lines में करीब 6 फीसदी,  United Airlines में करीब 7 फीसदी और Boeing में 5.8 फीसदी तेजी दिखी.

हाइलाइट्स

Wed, Dec 22, 2021, 02:22 PM

Metro Brands में जोरदार रिकवरी

फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands के शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग के बाद स्टॉक में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी है. Metro Brands का शेयर आज इंट्राडे में बीएसई पर इश्यू प्राइस 500 रुपये के पार निकलकर 503 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए हाई लेवल है. जबकि इसकी लिस्टिंग 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ 436 रुपये के भाव पर हुई थी.

Wed, Dec 22, 2021, 01:28 PM

PHARMA शेयरों में रैली

आज के करोबर में फार्मा शेयरों में अच्छी रैली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 193 अंक या करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. LAURUSLABS अैर SUNPHARMA में करीब 2.5 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. AUROPHARMA में 2 फीसदी से ज्यादा अैर LUPIN में करीब 2 फीसदी की तेजी है.

Wed, Dec 22, 2021, 01:28 PM

AUTO शेयरों में जोरदार तेजी

आज के कारोबार में AUTO शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 130 अंक या 1.25 फीसदी मजबूत हुआ है. TATAMOTORS में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. EICHERMOT में करीब 3 फीसदी की तेजी है. ASHOKLEY में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है.

Wed, Dec 22, 2021, 10:22 AM

Metro Brands IPO की कमजोर लिस्टिंग

राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands की शेयर बाजार में आज यानी 22 दिसंबर को कमजोर एंट्री हुई है. Metro Brands का शेयर बीएसई पर 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 64 रुपये का नुकसान हुआ है. IPO को निवेशकों की ओर से भी ठीक ठीक ही रिस्पांस मिला था.

Wed, Dec 22, 2021, 09:32 AM

RK Damani ने इंडिया सीमेंट्स के खरीदे शेयर

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधा किशन दमानी ने एक बार फिर सीमेंट कंपनी India Cements के शेयरों में खरीदारी की है. अब उनके पोर्टफोलियो में शामिल इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 22.76 फीसदी हो गई है. इसके पहले उनके पास कंपनी में 20.73 फीसदी हिस्सेदारी थी. कंपनी ने बीएसई पर फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. India Cements का शेयर राधा किशन दमानी के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है.

Wed, Dec 22, 2021, 07:41 AM

मेट्रो ब्रांड्स की लिस्टिंग

आज राकेष झुनझुनवाला के लिवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की बाजार में लिस्टिंग होगी. IPO में इश्यू प्राइस 500 रुपए है. यह इश्यू करीब साढ़े तीन गुना भरा था. वहीं CMS इंफो सिस्टम्स का IPO पहले दिन 40 फीसदी भरा है. इसके लिए प्राइस बैंड 205 से ​216 रुपए तय किया गया है.

Wed, Dec 22, 2021, 07:38 AM

क्रूड में तेजी

ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. कच्चा तेल 3 फीसदी उछलकर 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. वहीं सोना हल्की नरमी के साथ 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि चांदी 400 रुपए चढ़कर 61900 रुपये प्रति किलो के करीब ट्रेड कर रही है.

Wed, Dec 22, 2021, 07:36 AM

NSE पर F&O के तहत बैन 

आज यानी 22 दिसंबर के कारोबार में NSE पर F&O के तहत 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इन शेयरों में Escorts, Indiabulls Housing Finance और Zee Entertainment शामिल हैं.

Wed, Dec 22, 2021, 07:34 AM

FII और DII डाटा

21 दिसंबर के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1209.82 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1404.89 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया.

Wed, Dec 22, 2021, 07:32 AM

एशियाई बाजारों में तेजी

बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट मजबूत नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में SGX Nifty समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि निक्केई 225 इंडेक्स पर हल्का दबाव दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, कोस्पी, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

Wed, Dec 22, 2021, 07:31 AM

अमेरिकी बाजारों में खरीदारी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 561 अंकों की मजबूती रही है और यह 35492.70 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैस्डेक 360 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 81 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद भी निवेशकों ने खरीदारी की. यूएस सरकार ने संकेत दिए हें कि ओमिक्रॉन की वजह से अभी लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं है. इससे रीओपनिंग थीम वाले शेयरों में अच्छी रैली आई है. एविएशन, इंटरटेनमेंट से जुड़े शेयरों में तेजी आई.

Wed, Dec 22, 2021, 07:30 AM

मंगलवार को बाजार में रही तेजी

मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी 16750 के पार निकलकर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स में 497 अंकों की तेजी रही है और यह 56,319 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 157 अंकों की तेजी रही है और यह 16771 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में HCLTECH, WIPRO, TECHM, TATASTEEL, TITAN, SUNPHARMA, ULTRACEMCO, NESTLEIND, LT और ICICIBANK शामिल रहे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया NDA सांसदों को अलर्ट, बताया मंत्री बनाने का फोन आए तो करना है क्या

OnePlus के इन फोन्स पर मिल रही है भारी छूट, ₹5,000 ऑफ के साथ बैंक ऑफर है शामिल

Monsoon Good News: दो दिन में मुंबई में होगी मॉनसून की एंट्री, जानें यूपी-दिल्‍ली को करना होगा कितना इंतजार!