• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market: सेंसेक्स 427 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17600 के करीब, निवेशकों के 3 लाख करोड़ साफ, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market: सेंसेक्स 427 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17600 के करीब, निवेशकों के 3 लाख करोड़ साफ, ये हैं टॉप लूजर्स

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 21, 2022, 03.42 PM IST,

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स करीब 0.75 फीसदी टूटा है. वहीं आईटी इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 17600 के करीब बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स करीब 0.75 फीसदी टूटा है. वहीं आईटी इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा और मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और 2 फीसदी गिरावट रही है. फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स 0.50 फीसदी और 2.5 फीसदी के करीब कमजोर हुए हैं. वहीं आटो शेयरों में भी बिकवाली रही है. सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स ही बढ़त पर बंद हुआ है. लार्जकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 59,037.18 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 140 अंक टूटकर 17617 के स्तर पर बंद हुआ. इन सबके बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख कऱोड़ घट गया है. आज के टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, TECHM, TATASTEEL, INDUSINDBK, BHARTIARTL, LT, AXISBANK, DRREDDY, INFY और SBI शामिल हैं.

हाइलाइट्स

Fri, Jan 21, 2022, 02:53 PM

बाजार में बढ़ी गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 700 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी 17550 के नीचे है. सेंसेक्स 700 अंक टूटकर 58,764.78 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 223 अंक टूटकर 17531 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Fri, Jan 21, 2022, 02:49 PM

IT शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में IT शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर IT इंडेक्स 2 फीसदी के करीब या 710 अंक टूटा है. निफ्टी IT इंडेक्स पर TECHM में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. LTI और MINDTREE में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. INFY, WIPRO, HCLTECH और TCS    भी कमजोर हुए हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 02:49 PM

बैंक शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा य 470 अंक टूटा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स पर FEDERALBNK और RBLBANK में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. PNB और INDUSINDBK में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. AXISBANK, SBIN,    ICICIBANK और KOTAKBANK    भी कमजोर हुए हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 12:34 PM

Adani Wilmar ipo 

अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर मोटी कमाई करने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते आपके पास बेहतर मौका है. 27 जनवरी को साल 2022 का दूसरा IPO खुलने जा रहा है. असल में अडाानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का IPO 27 जनवरी को खुल रह है. इश्यू का साइज 3600 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में 31 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है.

Fri, Jan 21, 2022, 08:59 AM

ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के नीचे

ब्रेंट क्रूड में कमजोरी देखने को मिली है. क्रूड 3 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. सोना 48400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब फ्लैट बना हुआ है. वहीं चांदी 900 रुपए उछलकर 65300 रुपये प्रति किलो के पार ट्रेड कर रही हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 08:58 AM

शनिवार को आएंगे इनके नतीजे

कल 22 जनवरी को भी कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें ICICI Bank, Yes Bank, Sharda Cropchem, Vakrangee, Vardhman Textiles और Welcure Drugs & Pharmaceuticals जैसे नाम हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 08:55 AM

आज इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 21 जनवरी को कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Reliance Industries, HDFC Life Insurance Company, SBI Life Insurance Company, JSW Steel, Bandhan Bank, CSB Bank, Gland Pharma, Gokaldas Exports, Hindustan Zinc, IDBI Bank, Vodafone Idea, Inox Leisure, Kajaria Ceramics, L&T Finance Holdings, PVR, Ramco Industries और Tanla Platforms जैसे नाम शामिल हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 08:53 AM

NSE पर F&O के तहत बैन

NSE पर F&O के तहत आज यानी 21 जनवरी के कारोबार में 5 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं हेगी. जिन शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी, उनमें BHEL, Escorts, Granules India, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 08:50 AM

FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 20 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4,679.84 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 769.26 करोड़ रुपये का निवेश किया.

Fri, Jan 21, 2022, 08:49 AM

एशियाई बाजारों में कमजोरी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. SGX Nifty में आधे फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. निक्केई 225 में करीब 1.5 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग भी कमजोर हुए हैं. वहीं ताइवान वेटेड कोस्पी और शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में हैं.

Fri, Jan 21, 2022, 08:47 AM

अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली 

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones में 313 अंकों की कमजेरी रही और यह 34,715.39 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 186 अंकों की गिरावट रही और यह 14,154.02 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 50 अंकों की गिरावट रही और यह 4,482.73 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस में ब्याज दरें इस साल 3 से ज्यादा बार बढ़ाए जाने की आशंका में निवेशक सतर्क हैं. वहीं 10 साल के बॉन्ड यील्ड में लगातार तेजी आई है.

Fri, Jan 21, 2022, 08:44 AM

गुरूवार को बाजार का हाल

गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए. सेंसेक्स 734 अंक गिरकर 59,465 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक टूटकर 17757 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर सबसे ज्यादा कमजोरी IT और फार्मा इंडेक्स में देखने को मिली. टॉप गेनर्स में POWERGRID, BHARTIARTL, ASIANPAINT, ULTRACEMCO, MARUTI और ICICIBANK शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, INFY, TCS, DRREDDY, SUNPHARMA, HINDUNILVR, HCLTECH और HDFC.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Q4 में 45 फीसदी घटा CG Power का मुनाफा, आय के मोर्चे पर अच्छी खबर, सालभर में दिया 73% रिटर्न

कल तक का है इंतजार! आ रहा है Apple का पावरफुल चिपसेट से लैस iPad, Pencil की तो बात ही अलग है

Tata Tech के शेयर पर बड़ा अपडेट, Q4 रिजल्‍ट के बाद क्‍या करें निवेशक? जान लें टारगेट