• होम
  • मार्केट्स
  • Stock Market Highlights: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 73900 पर बंद, फोकस में बैंक और IT शेयर 

Stock Market Highlights: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 73900 पर बंद, फोकस में बैंक और IT शेयर 

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: April 02, 2024, 03.36 PM IST,

Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों से गिरावट दर्ज किया गया. फिर रिकवरी देखने को मिली और अंत में सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स 73,903 और निफ्टी 22,453 पर बंद हुआ है.

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन दिखा. कमजोर ग्लोबल संकेतों से गिरावट दर्ज किया गया. फिर रिकवरी देखने को मिली और अंत में सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स 73,903 और निफ्टी 22,453 पर बंद हुआ है. बाजार में बैंकिंग और IT सेक्टर में बिकवाली से दबाव बना. जबकि ऑटो और मेटल में खरीदारी दर्ज की गई. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 363 अंक ऊपर 74,014 पर बंद हुआ था.  

हाइलाइट्स

Tue, Apr 02, 2024, 03:32 PM

Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल 

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Consumer  +4%

M&M            +2.80% 

Bajaj Auto     +2.5%

BPCL           +2.4%

Nifty losers

 

Hero Moto    -2.5%

HCL Tech     -2%

Kotak Bank   -1.88%

ICICI Bank   -1.70%

 

Tue, Apr 02, 2024, 03:14 PM

Stock Market LIVE: BEL Share at Record High

  • स्टॉक में 8 दिनों से लगातार तेजी
  • पिछले 2 दिंनो में 10% की तेजी
  • Jefferies की खरीदारी की राय
  • लक्ष्य 225 से बढ़ाकर 260 रुपए किया

Tue, Apr 02, 2024, 01:25 PM

Stock Market LIVE: Sterlite Tech Share in Focus

  • FY24 में ऑप्टिकल सॉल्यूशंस के लिए `900 Cr का ऑर्डर   

Tue, Apr 02, 2024, 12:37 PM

Stock Market LIVE: CAMS

  • कंपनी की सब्सिडियरी 'CAMSREP' IRDAI रजिस्टर्ड इंश्योरेंस रिपॉजिटरी है
  • कंपनी की सब्सिडियरी 'CAMSREP' इलेक्ट्रॉनिक मोड में इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करेगी
  • IRDAI ने सभी बीमा पॉलिसी को 1 अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक मोड में जारी करना जरूरी किया है 

Tue, Apr 02, 2024, 11:38 AM

Stock Market LIVE: मैक्रो इकोनॉमिक डाटा

  • मार्च में भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.1 (MoM)
  • मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 16 साल के रिकॉर्ड स्तर पर 

Tue, Apr 02, 2024, 10:13 AM

Stock Market LIVE: करेंसी डेरिवेटिव्स का THE END!

  • 5 अप्रैल से बिना एक्सपोजर के करेंसी ट्रेडिंग नहीं होगी
  • रिटेल, प्रोप-ट्रेडर्स को साबित करना होगा करेंसी में एक्सपोजर
  • 05 जनवरी को आया था RBI की तरफ से सर्क्युलर
  • 2008 में लांच हुए था USD/INR का फ्यूचर
  • NSE पर FY24 में ₹1.46 लाख करोड़ का करेंसी डेरिवेटिव्स का टर्नओवर
  • कुल टर्नओवर में 62% प्रोप ट्रेडर्स और 19% रिटेल का योगदान

Tue, Apr 02, 2024, 09:22 AM

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में कमजोरी

  • सेंसेक्स 190 अंक नीचे 73,824 पर 
  • निफ्टी 41 अंक गिरकर 22,420 पर 
  • बैंक निफ्टी 154 अंक फिसलकर 47,423 पर 

Tue, Apr 02, 2024, 08:03 AM

Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 240 अंक गिरा, नैस्डैक 17 अंक ऊपर बंद
  • क्रूड 5 महीने की ऊंचाई पर, $88 के पास
  • GST कलेक्शन 11.5% बढ़कर `1.78 Lk Cr
  • FY24 में रिकॉर्ड डिफेंस एक्सपोर्ट `21,000 Cr के पार 

Tue, Apr 02, 2024, 07:24 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल स्टॉक मार्केट अपडेट

  • अमेरिकी बाज़ारों में सुस्त, मिला जुला एक्शन
  • 240 अंक लुढ़का डाओ, S&P 500 0.2% नीचे  
  • 11 में से 8 सेक्टर्स पर दबाव
  • स्मॉलकॉप्स में ज्यादा बिकवाली, रसल 2000 1% नीचे
  • नैस्डेक पर मामूली बढ़त
  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड का बाजार के मूड पर असर
  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4.3% के पार
  • मजबूत मैन्युफैक्चरिंग डेटा से बांड यील्ड में उछाल
  • उम्मीद से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों से जून रेट कट की उम्मीद घटी
  • जून में अब सिर्फ 53% जानकारों को रेट कट की उम्मीद 

Tue, Apr 02, 2024, 07:20 AM

Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट्स 

  • कच्चा तेल 5 महीने को ऊंचाई पर, $88 के पास
  • 3 अप्रैल को होने वाली ओपेक+ बैठक पर बाजार की नजर
  • सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी
  • 7 दिनों की एकतरफा रैली में सोना करीब $100 चढ़ा 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹17 लाख में लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स; Mahindra ने पेश किया XUV700 का नया वेरिएंट, जानें खासियत

Paytm Q4 Results: पेटीएम का घाटा और बढ़ा, आय भी घटी; शेयर में आई तेज गिरावट

रॉकेट बनने को तैयार है ये पावर सेक्टर का ये Smallcap Stock; एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस