• होम
  • मार्केट्स
  • Share Market Live: हरे निशान के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स में 1.23% की तेजी, निफ्टी 17700 के पार बंद

Share Market Live: हरे निशान के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स में 1.23% की तेजी, निफ्टी 17700 के पार बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: February 02, 2022, 03.41 PM IST,

Stock Market Updates Today: बजट के दूसरे दिन और हफ्ते के लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ. शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले तो लेकिन बाजार ने जबरदस्त रिबाउंड किया. सेंसेक्स 1.18 फीसदी की तेजी यानी कि 700 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी 50 में 1.20 फीसदी यानी कि 210 अंकों की बढ़त के साथ 17787 के स्तर पर ट्रेड हुआ है. सेंसेक्स में कुल 24 शेयरों में खरीदारी और 6 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स में गेनर्स में 41 शेयरों में खरीदारी और 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 

हाइलाइट्स

Wed, Feb 02, 2022, 03:44 PM

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

निफ्टी 50 में टॉप गेनर्स की बात करें तो इस लिस्ट में IndusInd Bank, Bajaj Finserve, HCL Tech, Bajaj Finance और HDFC Life शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स की बात करें तो इस लिस्ट में Tech Mahindra, Ultratech Cement, Hero Motocorp और Britannia शामिल हैं.

 

Wed, Feb 02, 2022, 03:29 PM

निफ्टी पर अनिल सिंघवी की राय

हेजिंग के लिए 17500 की पुट 

Wed, Feb 02, 2022, 02:57 PM

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 2 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?

Wed, Feb 02, 2022, 01:41 PM

किस ट्रिगर के चलते अनिल सिंघवी ने SAIL को चुना खरीदारी के लिए?

Wed, Feb 02, 2022, 12:48 PM

सेंसेक्स और निफ्टी में कितने शेयरों में बिकवाली

मौजूदा समय में सेंसेक्स में 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है, वहीं 9 शेयरों में बिकवाली है. इसके अलावा निफ्टी में 34 शेयरों में खरीदारी और 16 शेयरों में बिकवाली है. 

Wed, Feb 02, 2022, 11:20 AM

संदीप जैन ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Nahar Poly को चुना है. यहां निवेशक 390 के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं. शॉर्ट टर्म में ये शेयर दमदार कमाई करा सकता है.

Wed, Feb 02, 2022, 10:12 AM

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 2 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?

Wed, Feb 02, 2022, 09:30 AM

Top Gainers & Top Losers:

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें Kotak Mahindra Bank, ITC, Bajaj Finance, Power Grid Corporation और HDFC Life के नाम शामिल हैं. इसके अलावा आज के टॉप लूजर्स Tech Mahindra, Adani Ports, UltraTech Cement, Britannia Industries और Sun Pharma

Wed, Feb 02, 2022, 09:25 AM

FII और DII डाटा

1 फरवरी के दिन फॉरेन इंस्ट्रीट्यूशनल इंवेस्टर्स यानी FII ने 21.79 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं डॉमैस्टिक इंस्ट्रीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1597.7 करोड़ रुपए निवेश किए हैं.

Wed, Feb 02, 2022, 09:24 AM

ग्लोबल बाजारों की स्थिति

ग्लोबल बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. अमेरिकी बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. यहां Dow Jones में 273 अंकों की तेजी दिखी और वो 35,405.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq में 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली और 14346 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा एशियन मार्केट्स की बात करें तो SGX Nifty 69.50 की बढ़त के साथ 17600 के पार बंद होने में कामयाब रहा. SGX Nifty में हल्की बढ़त भारतीय शेयर बाजार पर भी पॉजिटिव इंपैक्ट डाल सकती है. आज भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आएंगे. इसमें HDFC, Adani Green Energy, Dabur India, Balrampur Chini Mills, Zee Entertainment Enterprises समेत कई स्टॉक्स शामिल हैं. 

Wed, Feb 02, 2022, 09:00 AM

STOCK OF THE DAY

Cummins फ्यूचर्स खरीदें; SL 935; Tgt 960, 975, 985

Wed, Feb 02, 2022, 07:25 AM

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए सपोर्ट रेंज 17350-17400

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी के लिए ऊपर की रेंज 17650-17750

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट रेंज 38050-38200

बैंक निफ्टी के लिए ऊपर की रेंज 38850-39000

Wed, Feb 02, 2022, 07:21 AM

एक नजर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरों पर

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

एयरटेल ने जोड़े नए ग्राहक, Vi ने खोए कस्टमर्स, जानिए टेलीकॉम कंपनियों का मार्च में कैसा रहा हाल

बिस्किट, ब्रेड बनाने वाली कंपनी ने किया 7350% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में मुनाफा घटा, बाजार खुलने पर रखें नजर

Q4 में घटा इस Miniratna PSU का मुनाफा,20% डिविडेंड का किया ऐलान, सालभर में दिया 305% रिटर्न