• होम
  • मार्केट्स
  • Share Market Closing: गिरावट के साथ बाजार बंद, करीब 200 अंक टूटा Sensex, 16500 के पास Nifty, इन शेयरों ने किया निराश

Share Market Closing: गिरावट के साथ बाजार बंद, करीब 200 अंक टूटा Sensex, 16500 के पास Nifty, इन शेयरों ने किया निराश

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: June 01, 2022, 03.39 PM IST,

Stock Market Updates: हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट देखने को मिली और दोनों ही इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. आज के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स में 185.24 अंक यानी कि 0.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 55,381.17 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 62 अंक यानी कि 0.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 16500 के लेवल के पास बंद होने में कामयाब रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो आज शेयर बाजार में 1854 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1471 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला. वहीं 137 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है. 

हाइलाइट्स

Wed, Jun 01, 2022, 03:41 PM

Other Gainers 

Timken India, Raymond, Happiest Minds, Polyplex

Wed, Jun 01, 2022, 03:40 PM

Top Gainers 

JSW steel, Kotak Bank, BEL, HAL

Wed, Jun 01, 2022, 03:40 PM

Other Losers 

NALCO, Page India, CDSL, IB Real Estate

Wed, Jun 01, 2022, 03:39 PM

Top Losers 

Bajaj Auto, Apollo Hospital, Tech Mahindra, Bajaj Finserv

Wed, Jun 01, 2022, 02:51 PM

SCI

  • यूनिट को बंद करने पर कैबिनेट में चर्चा संभव
  • SPV, सेतुसमुंद्रम कॉर्प को बंद करने पर भी चर्चा संभव
  • सेतुसमुंद्रम कॉर्प को औपचारिक तौर पर बंद करना जरूरी

Wed, Jun 01, 2022, 02:00 PM

PNC Infra

  • हाईवे प्रोजेक्ट के लिए ~1575 Cr का ऑर्डर मिला
  • NHAI से हाईवे प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
  • NHAI के साथ कंसेशन एग्रीमेंट साइन किया
  • HAM: Hybrid Annuity Mode
  • HAM प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला

Wed, Jun 01, 2022, 01:07 PM

Sula Vineyards लाएगा आईपीओ

Wed, Jun 01, 2022, 12:54 PM

Eicher Motors

  • मई में कुल CV बिक्री 5637 यूनिट
  • कुल CV बिक्री 5637 यूनिट (5300 का अनुमान)
  • कुल CV बिक्री 5525 से बढ़कर 5637 यूनिट (MoM)
  • घरेलू CV बिक्री 5033 यूनिट

Wed, Jun 01, 2022, 12:54 PM

Ashok Leyland

  • मई में कुल बिक्री 13,273 यूनिट
  • कुल बिक्री 13,273 यूनिट (11,500 का अनुमान)
  • कुल बिक्री 11847 से बढ़कर 13,273 यूनिट (MoM)
  • मई में घरेलू बिक्री 12,458 यूनिट
  • घरेलू बिक्री 11,197 से बढ़कर 12,458 यूनिट (MoM)
  • M&HCV बिक्री 7688 से बढ़कर 7945 यूनिट (MoM)

Wed, Jun 01, 2022, 12:53 PM

Bajaj Auto

  • मई में कुल बिक्री 2.75 Lk यूनिट
  • कुल बिक्री 2.75 Lk यूनिट (3.10 LK अनुमान)
  • मोटरसाइकिल बिक्री 2.49 Lk यूनिट (2.70 Lk अनुमान)
  • मई में एक्सपोर्ट 1.63 Lk यूनिट
  • एक्सपोर्ट 2.08 Lk से घटकर 1.63 Lk यूनिट (MoM)
  • CV बिक्री 29,063 से घटकर 26,369 यूनिट (MoM)
  • घरेलू बिक्री 1.02 Lk से बढ़कर 1.12 Lk यूनिट (MoM)

Wed, Jun 01, 2022, 12:53 PM

Escorts

  • मई में कुल बिक्री 8421 यूनिट
  • कुल बिक्री 8325 से बढ़कर 8421 यूनिट (MoM)
  • मई में एक्सपोर्ट 649 से बढ़कर 754 यूनिट  (MoM)

 

Wed, Jun 01, 2022, 11:56 AM

Natco Pharma

  • अमेरिका में नई दवा लॉन्च की
  • Nexavar की पहली जेनरिक दवा अमेरिका में लॉन्च
  • कमर्शियल पार्टनर Viatris के साथ मिलकर दवा लॉन्च
  • किडनी से जुड़े कैंसर के इलाज में दवा का इस्तेमाल

Wed, Jun 01, 2022, 10:57 AM

VST Tillers

  • मई में ट्रैक्टर बिक्री 591 यूनिट
  • ट्रैक्टर बिक्री 507 से बढ़कर 591 यूनिट (MoM)
  • मई में पावर टिलर्स बिक्री 3037 यूनिट (MoM)
  • पावर टिलर्स बिक्री 2355 से बढ़कर 3037 यूनिट (MoM)

Wed, Jun 01, 2022, 10:01 AM

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?

Wed, Jun 01, 2022, 09:31 AM

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • Asian Paints
  • NTPC
  • BPCL
  • Hindustan Uniliver
  • Tata Consumer

Wed, Jun 01, 2022, 09:29 AM

निफ्टी के टॉप लूजर्स

  • Hindalco
  • ONGC
  • Sun Pharma
  • DR Reddy
  • Ultratech Cement

Wed, Jun 01, 2022, 08:31 AM

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

Wed, Jun 01, 2022, 07:38 AM

आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता

Wed, Jun 01, 2022, 07:36 AM

कमोडिटी पर अपडेट

  • कच्चे तेल में ऊपरी स्तर से बिकवाली
  • 2 महीने के ऊपरी स्तर से फिसले दाम
  • ब्रेंट $122 पर, WTI $116 के करीब
  • सोने चांदी में आई गिरावट
  • डॉलर इंडेक्स पर रिबाउंड
  • एल्युमिनियम, निकल 3 से 3.5% नीचे बंद

Wed, Jun 01, 2022, 07:35 AM

महंगाई पर अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान

  • इन्फ्लेशन बढ़ने को लेकर गलती की - येलेन
  • पहले सोचा था इन्फ्लेशन इतनी बड़ी परेशानी नहीं होगा
  • एनर्जी के दाम बढ़ने से इन्फ्लेशन को शॉक मिला
  • बढ़ते इन्फ्लेशन से आर्थिक प्रभाव की चिंता बढ़ रही है  
  • पूरा फोकस इन्फ्लेशन को नियंत्रण में लाने पर है

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

कस्टम विभाग के नाम पर हो रहा फ्रॉड, सरकार ने किया सतर्क, बचाव का है ये तरीका

Whatsapp चलाने का मजा हो जाएगा दोगुना, मैसेज में बदल जाएगा वॉइस नोट, पांच भाषाओं का मिलेगा ऑप्शन

उज्जैन में हुआ पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का उद्घाटन, ट्रेन से कम किराए में होगा हवाई सफर