• होम
  • मार्केट्स
  • Share Bazar Highlights: IT शेयरों के दम पर बाजार में तेजी का करंट, Sensex 164 अंक चढ़कर बंद

Share Bazar Highlights: IT शेयरों के दम पर बाजार में तेजी का करंट, Sensex 164 अंक चढ़कर बंद

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: July 13, 2023, 03.43 PM IST,

Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन दिखा. BSE Sensex 164 अंक चढ़कर 65,558 पर बंद हुआ है. इसी तरह Nifty भी 29 अंक फिसलकर 19,413 पर क्लोज हुआ है.

Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन दिखा. BSE Sensex 164 अंक चढ़कर 65,558 पर बंद हुआ है. इसी तरह Nifty भी 29 अंक फिसलकर 19,413 पर क्लोज हुआ है. नतीजों के दम पर IT सेक्टर के शेयर फोकस में रहे. TCS और Infosys के शेयर 3% उछले. जबकि निफ्टी IT इंडेक्स 1.7% पर बंद हुआ है.

सरकारी बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली

PSU बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली से ऊपरी स्तरों से बाजार पर दबाव बना. बता दें कि शुरुआती कारोबार में बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया. इंट्राडे में सेंसेक्स 66,064 और निफ्टी ने 19,567 का स्तर छुआ, जोकि दोनों इंडेक्स लाइफ हाई हैं. कल यानी 12 जुलाई को भारतीय बाजार गिरकर बंद हुए थे. BSE Sensex 223 अंक नीचे 65,393 पर बंद हुआ था.  

हाइलाइट्स

Thu, Jul 13, 2023, 03:12 PM

Share Bazar Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल

Nifty Gainers 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर                   तेजी

HINDALCO  +2.50%

TCS       +2.40%

Infosys   +2.30%

LTMindtree +1.70%

Nifty Losers 

शेयर                      गिरावट

Power Grid  -3.60%

UPL Ltd     -2.11%

Coal India  -2%

Maruti Suzuki -2%

Thu, Jul 13, 2023, 12:45 PM

Share Bazar LIVE: नतीजों वाले शेयर

Sterling & Wilson

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंसो आय `1206 Cr से घटकर `515 Cr (YoY)

कंसो घाटा `356 Cr से घटकर `95 Cr (YoY)

Thu, Jul 13, 2023, 11:02 AM

Share Bazar LIVE: New age companies Gainers 

शेयर              तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zomato        +5.70%

PB Fintech   +5.5%

Delhivery     +1.50%

Nykaa          +1.32%

 

Thu, Jul 13, 2023, 09:23 AM

Share Bazar LIVE:  IT स्टॉक्स में जोरदार एक्शन

शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी है. इस खरीदारी में IT स्टॉक्स फोकस में हैं. NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 2.4% ऊपर चढ़ गया है.

Thu, Jul 13, 2023, 09:03 AM

Share Bazar LIVE:  सेंसेक्स शेयरों का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE Sensex में शामिल शेयरों का हाल टाटा स्टील का शेयर टॉप गेनर है, जबकि HCL टेक का शेयर टॉप लूजर है.

Thu, Jul 13, 2023, 06:53 AM

Thu, Jul 13, 2023, 06:50 AM

Share Bazar LIVE: ब्रोकरेज की पसंदीदा शेयर 

HSBC on General Insurance Corp of India 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMP: 187

Maintain Buy

Target raised to 217 from 170 

HSBC on Nippon Life India Asset Management 

CMP: 297

Maintain Buy

Target raised to 348 from 259 

HSBC on SBI Life Insurance Co

CMP: 1301

Maintain Buy

Target raised to 1450 from 1275 

Thu, Jul 13, 2023, 06:49 AM

Share Bazar LIVE: Utkarsh SFB IPO

-पहले दिन 4.73x भरा, कल बंद होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- प्राइस बैंड : 23-25 रुपए/शेयर

- लॉट साइज: 600 शेयर

- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए

 

Thu, Jul 13, 2023, 06:45 AM

Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल 

  • कच्चे तेल समेत बुलियन, मेटल्स में धुआंदार तेजी
  • डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट से मिला बल
  • डॉलर इंडेक्स 100 के पास, 15 महीने के निचले स्तर पर 
  • ब्रेंट $80 के पार 3 महीने की ऊंचाई पर
  • अमेरिका में वीकली क्रूड भंडार 4 हफ्तों में सबसे अधिक 59 लाख बैरल बढ़ा
  • सोना ३ हफ्ते बाद $1960 के पार, चांदी 1 महीने की ऊंचाई पर
  • LME पर सारे मेटल 2.5 से 4.5% मजबूत
  • चीन की सरकार के धीमी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अतिरिक्त राहत ऐलान की उम्मीद 
  • चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर को सहारा देने पर फोकस
  • कॉपर, निकेल, जिंक, एल्युमिनियम ३ हफ्ते के ऊंचे लेवल पर
  • जून में अमेरिका में CPI 3% की दर से बढ़ी, 2 साल में सबसे धीमी गति
  • अमेरिका में ब्याज दरों में आगे और बढ़त न होने की उम्मीद 

Thu, Jul 13, 2023, 06:44 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Lok Sabha Election Result: चार जून को कब से शुरू होगी वोटों की गिनती, जानिए चुनाव आयोग की वेबसाइट और ऐप पर कैसे देखें नतीजे

भीषण गर्मी के बीच मई में AC की बिक्री हुई दोगुनी, इन Stocks पर रखें नजर

Sensex: टॉप 10 में से 8 कंपनियों का लुढ़का मार्केट कैप, TCS समेत इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान