LIC IPO Subscription Status: पॉलिसीहोल्डर्स, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 100% सब्सक्राइब, जानिए कितना मिला रिस्पॉन्स
LIC IPO Subscription Day 3: कंपनी के आईपीओ का आज तीसरा दिन और पॉलिसीहोल्डर, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा पूरी तरह भर चुका है. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन भी 100% के पार निकल चुका है.
LIC IPO Subscription Day 3: LIC IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी लाइफ इश्योरेंस कंपनी के आईपीओ का आज तीसरा दिन और पॉलिसीहोल्डर, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा पूरी तरह भर चुका है. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन भी 100% के पार निकल चुका है. सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को भी आईपीओ में निवेश की छूट दी है. LIC IPO के लिए देशभर की स्टेट बैंक की शाखाएं 10:00 से 4:00 बजे तक खुली रहेंगी.
किस कैटेगरी में कितना भरा IPO?
- रिटेल कैटेगरी में 100% हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है.
- IPO का कुल सब्सक्रिप्शन 1.09 गुना हो चुका है.
- QIB का हिस्सा 0.40 गुना भर चुका है.
- NII का हिस्सा 0.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
- कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन कोटे में 2.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
- पॉलिसीहोल्डर्स के रिजर्व्ड हिस्सा सबसे ज्यादा 3.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
LIC पॉलिसी होल्डर को IPO में पैसा लगाने के लिए स्टेट बैंक का स्पेशल ऑफर
SBI ने LIC IPO में पैसा लगाने वालों के लिए खास ऑफर की पेशकश की है. इसमें 2 लाख रुपए तक का IPO लोन तुरंत दिया जा रहा है. बैंक 9.85% की ब्याज दर पर ये लोन ऑफर कर रहा है. LIC कर्मचारियों के लिए 20 लाख रुपए तक का IPO लोन दिया जा रहा है. इसके लिए ब्याज दर 7.10% तय की गई है. लोन अमाउंट ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में सीधा क्रेडिट होगा.
बैंक शाखा और एक्सचेंज भी खुलेंगे
रविवार को देश भर में लगभग सभी बैंक शाखाएं LIC IPO एप्लीकेशन लेने के लिए खुले रहेंगी. सीनियर सिटीजन और ऑनलाइन मीडियम से नहीं जुड़े लोग LIC IPO में पैसा लगाने के लिए फॉर्म भर कर ब्रांच शाखा में जमा करा सकते हैं. एलआईसी IPO के लिए रविवार को एक्सचेंज भी 10:00 से 7:00 बजे तक खुले रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें