LIC IPO latest news : LIC के ग्राहक हैं, तो जान लीजिए ये साल आपको मालामाल कर सकता है. वो ऐसे कि सरकार के एक नुमाइंदे ने कहा है कि LIC के पॉलिसी होल्डरों को IPO आने पर 10% स्‍टेक मिल सकता है. यानि 10% हिस्‍सेदारी उनके लिए रिजर्व रखी जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Times of India की खबर के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (Dipam) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि जिस तरह से खुदरा निवेशकों को सरकारी कंपनी के IPO में 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलता है. उसी तरह से LIC के पॉलिसी होल्डरों को भी आईपीओ में रिजर्वेशन मिल सकता है. बता दें कि LIC में सरकार की बड़ी हिस्‍सेदारी है. Dipam LIC IPO का कामकाज देख रहा है.

IPO से होगी बंपर कमाई

यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. सरकार ने LIC (Life insurance corporation of India) में हिस्सेदारी बेचने से पहले इसके बीमा मूल्यांकन के लिए एक्चुरियल कंपनियों (actuarial firms) से आवेदन मंगाए थे. सरकार की योजना LIC में हिस्सेदारी बेचकर इसे शेयर बाजार में List कराने की है. इसके लिए डेलॉयट (Deloitte) और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) को सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.

बजट में क्‍या महंगा-सस्‍ता

Demat खाता जरूरी

LIC का IPO कोई भी खरीद सकता है. इसके लिए Demat खाता होना जरूरी है. बिना Demat के शेयर नहीं मिलेगा. बाजार नियामक सेबी ने पहले ही यह नियम बना रखा है, जिसमें इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से ही शेयर खरीदे जा सकते हैं. LIC का IPO दूसरी तिमाही में आने की उम्‍मीद है.

कैसे खुलवाएं Demat

इसके लिए आपको किसी ब्रोकरेज हाउस में खाता खुलवाना होगा. बैंक भी Demat खाते की सुविधा देते हैं. फिर यह Demat खाता आपके बैंक खाते से जुड़ जाएगा. IPO खुलने पर आप इसे सबस्‍क्राइब कर सकते हैं. हालांकि इसमें फिक्‍स शेयरों का लॉट होता है. इससे आप स्टॉक, IPO, म्यूचुअल फंड और सोने में खरीदारी कर सकते हैं.

Budget 2021 में ऐलान

वित्त मंत्री ने जल्द ही एलआईसी का आईपीओ लाने की बात कही है. वित्त वर्ष 2021-21 में आप इस आईपीओ में पैसे लगा सकेंगे. गौरतलब है कि देश में सबसे बड़ा IPO लाने की तैयार तेज हो गई है.

FDI in Insurance sector

वित्त मंत्री ने Union Budget 2021 पेश करते समय ऐलान किया कि अब इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी. पहले यहां पर सिर्फ 49 फीसदी तक की ही इजाजत थी. इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें