LIC Stocks performance: LIC के स्‍टॉक में गिरावट नहीं थम रही है. 9 जून 2022 के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में ही स्‍टॉक में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. शेयर BSE पर 723.70 रुपये के नए लो पर आ गया. एलआईसी का स्‍टॉक बीते कुछ सेशन से लगातार नया लो बना रहा है. यह शेयर अपने इश्‍यू प्राइस (IPO प्राइस) से करीब 24 फीसदी टूट चुका है. देश में अबतक के सबसे बड़े आईपीओ की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग गेन के उम्‍मीद में पैसा लगाने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. शेयर करीब 8-9 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ था. स्‍टॉक में लगातार गिरावट से निवेशकों को भरोसा गड़बड़ा रहा है. हालांकि, एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि लॉन्‍ग टर्म के लिए दांव लगाया जा सकता है. 

LIC: 1.4 लाख करोड़ मार्केट कैप साफ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC में 9 जून 2022 की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ से नीचे चला गया है. शुरुआती सेशन के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4.63 लाख करोड़ रह गया है. वहीं, आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. इस लिहाज से अबतक LIC के निवेशकों को करीब 1.36 लाख करोड़ की चपत लग चु‍की है.

डिस्‍काउंट पर हुई थी लिस्टिंग 

LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्‍टॉक 9 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई थी.  LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला. वहीं, 9 जून 2022 को BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 24 फीसदी टूटकर 723.70 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 920 रुपये हाई और 723.70 रुपये अबतक का लो है.

बता दें, रिटेल APE और कुल APE बेसिस पर LIC का मार्केट शेयर FY22 में 37 फीसदी और 42 फीसदी था. एक दशक पहले यह 63 फीसदी और 65 फीसदी था. जबकि 5 साल पहले यह 62 फीसदी और 51 फीसदी था. इससे साफ पता चलता है कि कंपनी का मार्केट शेयर धीरे धीरे कम हुआ है. इस स्‍पेस में प्राइवेट कंपनियों का मार्केट शेयर बढ़ रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

LIC: क्‍या करें निवेशक

स्‍वास्तिका इन्‍वेस्‍टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा के मुताबिक, फिलहाल एलआईसी अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. इश्‍यू प्रइस एम्‍बेडेड वैल्‍यू की कीमत का 1.1x था. ग्‍लोबल और घरेलू पीयर्स के मुकाबले यह डिस्‍काउंट पर था. वैल्‍युएशन डिस्‍काउंट्स कंपनी के लिए चिंता का विषय है. 

मीणा के मुताबिक, भारत के लाइफ इंश्‍योरेंस बिजनेस में अभी काफी संभावनाएं हैं और कंपनी के पास तगड़ी ग्रोथ हासिल करने की क्षमता है. एलआईसी के पास कई कॉम्पिटेटिव्‍स एडवांटेज हैं. इनमें स्‍ट्रॉन्‍ग ब्रांड वैल्‍यू, एजेंट्स का व्‍यापक नेटवर्क और एक जबरदस्‍त डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क शामिल है. इसलिए निवेशकों को निवेशकों को लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से के साथ मौजूदा भाव पार खरीदारी करनी चाहिए. आगे भी गिरावट पर खरीदारी की स्‍ट्रैटजी इस स्‍टॉक में बनाए रख सकते हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट/ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)