देशभर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन पर अभी भी संश्य बना हुआ है. वहीं, शेयर बाजार में अभी उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. खासकर बैंकिंग सेक्टर में जोरदार तेजी आई. बैंक निफ्टी में 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. दिग्गज कंपनियों ने अपने कुछ तिमाही अपडेट्स भी जारी किए हैं. HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों ने चौथे क्वॉर्टर को लेकर कुछ आंकड़े शेयर किए हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने इन आंकड़ों से कंपनियों की फ्यूचर्स परफॉर्मेंस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक और NBFCs ने अपनी चौथी तिमाही और FY20 के प्रोविजन आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों को देखकर लगता है कि कंपनियों की चौथी तिमाही की परफॉर्मेंस तो अच्छी रही है. लेकिन, आगे की तिमाही के लिए चिंताएं जाहिर की हैं. कंपनियों का मानना है कि अगर लॉकडाउन 3 महीने या उससे ज्यादा बढ़ता है तो इनके लिए दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन, फिलहाल चौथी तिमाही के जो नंबर आएं वो काफी अच्छे हैं. चुनौतीभरे माहौल में भी डिपॉजिट और लोन ग्रोथ स्थिर रही है. साथ ही बैंक और NBFCs के पूंजी के हालात काफी अच्छे रहे. कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में उन्हें ज्यादा कैपिटल जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

किसके कैसे नंबर?

इंडसइंड बैंक (IndusInd bank share price) में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. एडवांस में 13 फीसदी की ग्रोथ. डिपॉजिट में 4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के नंबर भी अच्छे आते दिखाई दिए हैं. कस्टमर डिपॉजिट में 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, एडवांसेज में भी 7 फीसदी की ग्रोथ दिखाई दी है. एक्सिस बैंक के नंबर भी काफी अच्छे दिखाई दिए. चौथी तिमाही में बैंक एडवांस में करीब 21 फीसदी की ग्रोथ दिखाई दी है. वहीं, डिपॉजिट में भी 24 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. एडवांस और डिपॉजिट में ग्रोथ काफी अच्छी रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बजाज फाइनेंस के कमजोर आंकड़े

लॉकडाउन के चलते बजाज फाइनेंस के आंकड़े काफी कमजोर दिखाई दिए हैं. लॉकडाउन के चलते पिछले 10 दिनों में साढ़े तीन लाख कस्टमर्स कंपनी ने गंवा दिए हैं. कंपनी को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में करीब 4750 करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही कुछ बड़े अकाउंट में प्रोविजनिंग भी संभव है.