Best Stocks to Buy: फाइनेंशियल ईयर 2022 की सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन चल रहा है. अब तक आए कंपनियों के नतीजे बेहतर दिख रहे हैं. नतीजों से संकेत साफ हैं कि कंपनियों का बिजनेस कोविड 19 से उबरकर सामान्य हो रहा है. मुनाफे और रेवेन्यू में सुधार हो रहा है. कॉरपोरेट ​अर्निंग पर ब्रोकरेज हाउस की भी नजर है. बहुत से ऐसे स्टॉक हैं, जो तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की ताजा लिस्ट में शामिल हुए हैं. इनके मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस (Brokerage Houses Favourite Stocks) इनमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. ये आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. इनमें Jubilant Food, Nestle, ACC, Havells India और Hindustan Unilever शामलि हैं.

Jubilant FoodWorks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jubilant Foodworks का मुनाफा सितंबर तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 120 करोड़ रुपये के करीब रहा है. जबकि कंपनी का आपरेशंस से आना वाला रेवेन्यू 37 फीसदी के करीब बढ़कर 1100.7 करोड़ रुपये के करीब रहा है. कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 815 करोड़ रुपये के करीब रहा है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 5000 रुपये रखा है. वहीं CLSA ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 4050 रुपये प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का मनना है कि कंपनी में आगे और मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है. शंयर का करंट प्राइस 3965 रुपये हैं.

ACC 

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने ACC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 2620  रुपये का टारगेट दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीद की सलाह देते हुए 2692 रुपये टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2250 रुपये है. ACC का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 450 करोड़ रुपये रहा है. वहीं नेट सेल्स सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 3653 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का EBITDA 6 फीसदी बढ़कर 712 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA मार्जिन में 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी रही और यह 19.5 फीसदी रहा है. 

Havells India 

ICICI सिक्योरिटीज ने Havells India में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 1405 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1266 रुपये है. कंपनी की सितंबर तिमाही में सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 31.7 फीसदी रहा है. ग्रॉस मार्जिन में 605bps की कमी आई है. कमोडिटी की कीमतों में तेजी आई है, लेकिन कंपनी ने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाकर इसे बैलेंस कर लिया है. इकोनॉमी में रिवाइवल का फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी ने सितंबर तिमाही में खर्च कम करने के जो उपाय किए हैं, उसका फायदा भी मिलेगा. Lloyd में रिकवरी का भी फासदा कंपनी को मिलेगा. 

Hindustan Unilever

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 3200 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. हालांकि डोमेस्टिक वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का बिजनेस सामान्य हुआ है और आगे मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बेहतर है. 2HFY22 के लिए पियर्स कंपनियों की तुलना में कंपनी की अर्निंग ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है. 

Nestle India

Nestle India में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट 22,395 रुपये दिया है. जबकि शेयर अभी 19075 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Nestle एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी है और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है. पैकेज्ड फूड हो या बेवरेजेज कंपनी मार्केट लीडर में शामिल है. अब कंज्यूमर ट्रस्टेड ब्रॉन्ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं, ऐसे में कंपनी को इसका फायदा मिलेगा. मिड टर्म में कंपनी डबल डिजिट में रिटर्न दे सकती है.

(Disclaimer: हमने यहां शेयर की जानकारी ब्रोकरेज हाउस के हवाले से दी है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)