एफएमसीजी (FMCG) कंपनी आईटीसी ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं. आईटसी का मुनाफा 18.7 फीसदी बढ़कर 3480 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पिछले साल की तिमाही में यह आंकड़ा 2932 करोड़ रुपए था. आईटीसी ने वाई सी देवेश्वर के निधन के बाद खाली हुए चेयरमैन पद पर संजीव पुरी को नियुक्त कर दिया है. वह अभी तक कंपनी में प्रबंध निदेशक थे. चौथी तिमाही में कंपनी ने 5.75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में रेवेन्यू में 13.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का रेवेन्यू 10810 करोड़ रुपए से बढ़कर 12,206 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, चौथी तिमाही में सालाना आधार पर एबिट्डा 4,144 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,572 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी के मार्जिन पर हल्का दबाव देखने को मिला है. यह 39.1 फीसदी से घटकर 38.1 फीसदी पर रहा है.

सिगरेट बिक्री का मिला फायदा

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईटीसी के सिगरेट कारोबार की आय 11.1 फीसदी बढ़कर 5,476 करोड़ रुपए हो गई है. वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आईटीसी के सिगरेट कारोबार की आय 4,936 करोड़ रुपए रही थी. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में आईटीसी के सिगरेट कारोबार का एबिट 3,506 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,856 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, चौथी तिमाही में आईटीसी के सिगरेट कारोबार का एबिट मार्जिन 71 फीसदी से घटकर 70.3 फीसदी पर रहा है.

FMCG कारोबार से बढ़ी आय

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईटीसी के एफएमसीजी कारोबार की आय 9.7 फीसदी बढ़कर 8,760 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 7,988 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, एफएमसीजी कारोबार की एबिट 3,597 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,057 करोड़ रुपए रहा है. एबिट मार्जिन 45 फीसदी से बढ़कर 46.3 फीसदी पर रहा है.

पेपर कारोबार की आय में बढ़ोतरी

आईटीसी की वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में पेपर कारोबार की आय 18.2 फीसदी बढ़कर 1,537 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,301 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, पेपर कारोबार का एबिट 242.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 300.5 करोड़ रुपए रहा है. एबिट मार्जिन 18.6 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी पर रहा है.