IT Sector Stocks: आज के कारोबार में जहां तकरीबन हर सेक्टर में भारी बिकवाली है, वहीं IT शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर IT इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी दिख रही है. असल में दिग्गज IT कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने पहली तिमाही (Q1FY22) के लिए मजबूत नतीजे पेश किए हैं. वहीं कंपनी ने FY22 के लिए मजबूत आउटलुक पेश करते हुए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह घरेलू IT इंडस्ट्री के लिए भी बेहतर संकेत माना जा रहा है. निवेशकों में आगे IT सेक्टर में मजबूत ग्रोथ आने का सेंटीमेंट बना है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Accenture की कमेंट्री से यह साफ है कि सेक्टर में डिमांड एन्वायरमेंट हेल्दी है. इंडियन IT इंडस्ट्री में भी ग्रोथ मेमेंटम बने रहने का अनुमान है. 

IT शेयरों में जोरदार तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के कारोबार में निफ्टी पर IT इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. इंफोसिस में करीब 4 फीसदी की तेजी है तो HCLTECH 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. WIPRO में करीब 1.5 फीसदी की तेजी है. LARSEN & TOUBRO INFOTECH में 2 फीसदी की तेजी है. TCS का शेयर करीब 0.90 फीसदी मजबूत होकर ट्रेड कर रह है. MINDTREE में भी आधा फीसदी से ज्यादा तेजी है. Persistent Systems, Zensar Technologies, Mastek और Birlasoft में भी अच्छी तेजी है.

 

Accenture ने गाइडेंस बढ़ाया   

Accenture के लिए पहली तिमाही मजबूत रही है. कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है. क्लाउंड ट्रंसफॉर्मेशन के लिए डिमांड बेहतर होते जाने से कंपनी को फायदा हो रहा है. Q1FY22 में कंपनी का आउटसोर्सिंग रेवेन्यू सलाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ा है. ओवरआल रेवेन्यू में 27 फीसदी ग्रोथ रही है. कंपनी के कंसल्टिंग में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने पहली तिमाही में 50 हजार कर्मचारी जोड़े हैं और तिमाही आधार पर इसमें  फीसदी ग्रोथ रही है. 

घरेलू इंडस्ट्री पर पॉजिटिव व्यू

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल घरेलू IT इंडस्ट्री को लेकर पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Accenture के नतीजों से साफ है कि इंडस्ट्री में मजबूत डिमांड बनी हुई है. डिजिटल, क्लाउंडिंग और सिक्योरिटी पर फोकस करने का फायदा कंपनियों को मिल रहा है. हालांकि सप्लाई साइड पर कुछ चुनौतियां हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भारत की Tier I IT कंपनियों में Infosys, HCL Tech और TCS आगे दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.