IRFC IPO allotment date: भारतीय रेलवे के पीएसयू  IRFC के आईपीओ (IRFC IPO allotment date) के तहत जिन निवेशकों ने बोली लगाई है, उन्हें आज शेयर अलॉट किए जाएंगे. KFin टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को शेयर अलॉटमेंट का काम सौंपा गया है. अगर आपको शेयर नहीं मिलता है तो रिफंड भी इसी कंपनी की तरफ से जारी किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह चेक करें डीटेल Check details like this

अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो (https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx) ऊपर दी गई लिंक पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा BSE की वेबसाइट पर भी स्टेटस (IRFC IPO allotment status) चेक किया जा सकता है. इस आईपीओ की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी. बता दें कि पब्लिक सेक्टर कंपनी के लिए यह पहला नॉन बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनी (NBFC) लिस्टिंग है. आईआरएफसी का आईपीओ 4600 करोड़ रुपए का है, और इसके लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपए प्रति शेयर रखा गया था.

IRFC को मिला 3.5 गुना सब्सक्रिप्शन 

बता दें कि इस आईपीओ को 3.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ को निवेशकों के लिए 18 जनवरी को खोला गया था. बोली लगाने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी. आज शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा. 27 जनवरी तक रिफंड जारी कर कर दिया जाएगा. 28 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी. यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों के लिए है जिसमें 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं.

रेलवे को फाइनेंस देती है ये कंपनी This company finances the railways

IRFC की स्थापना 1986 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए वित्तपोषण प्रदान करना है. बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेलवे को पट्टे पर दी जाती हैं. इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 100 फीसदी थी जो अब घटकर 86.4 फीसदी पर आ चुकी है.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें