IRCTC Stock performance: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजों के बाद बुधवार को शेयर में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. कंपनी की सेल्‍स और एबिटडा दोनों ही अच्‍छे रहे हैं. अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का मुनाफा ढाई गुना से ज्‍यादा बढ़ा है. सालाना आधार पर मार्जिन भी बढ़कर 52 फीसदी हो गया है. एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि नतीजे अच्‍छे हैं लेकिन स्‍टॉक महंगा है. शेयर कंसॉलिडेशन के फेज में है. 920 के लेवल पर शेयर पहुंचता है, तो आगे यह 1000 रुपये का लेवल दिखा सकता है. बीते छह महीने में स्‍टॉक में 60 फीसदी की तेजी रही है. BSE पर मंगलवार को स्‍टॉक 838 रुपये पर बंद हुआ था. 

IRCTC पर क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्‍सपर्ट वरिंदर बंसल का कहना है कि IRCTC के नतीजे बेहतर आए हैं. कंपनी की सेल्‍स और एबिटडा दोनों ही अच्‍छा रहा है. कंपनी ने 520 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 540 करोड़ रुपये की बिक्री की है. मार्जिन सालाना आधार पर 42.2 फीसदी से बढ़कर 51.7 फीसदी हो गया. कामकाजी मुनाफा 250 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 280 करोड़ रुपये रहा है. बंसल का कहना है कि कंपनी ने 52 फीसदी पर अपना एबिटडा मेन्‍टेन रखा है. नतीजे अच्‍छे है लेकिन महंगा शेयर है.

स्‍वास्तिका इन्‍वेस्‍टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि IRCTC के स्‍टॉक्‍स में तीन महीने से कंसोलिडेशन है. स्‍टॉक 780-920 रुपये की रेंज में ट्रेड करता रहा है. दमदार नतीजों के बाद शेयर में मोमेंटम बना है और यह जारी रह सकता है. आने वाले समय में शेयर जल्द ही कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट जाएगा. इसमें कोविड19 के बाद हालात सामान्‍य होने का कंपनी को सपोर्ट मिला है.

संतोष मीणा का कहना है, अगर शेयर 920 रुपये के पार बने रहने में कामयाब रहता है, तो यह आगे की ओर 980-1000 का लेवल दिखा सकता है. 860 का लेवल क्रिटिकल है. इससे उलट, नीचे की ओर शेयर को 780 रुपये पर सपोर्ट है. अगर यह लेवल ब्रेक होता है तो स्‍टॉक में और कमजोरी आ सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

6 महीने में 60% उछला 

IRCTC का शेयर बीते छह महीने 60 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. स्प्लिट होने के बाद शेयर ने 19 अक्टूबर को 1279 का हाई बनाया था. स्प्लिट होने के पहले शेयर ने 3,000 रुपये का भाव पार किया था. इस स्‍टॉक में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलास है. लेकिन कोविड 19 के चलते रेलवे से जुड़ी एक्टिविटी बंद रहने से कंपनी के बिजनेस और शेयर दोनों पर बड़ा असर पड़ा है. IRCTC  का स्टॉक 14 अक्टूबर 2019 को लिस्ट हुआ था. आईपीओ के इश्यू प्राइस (320 रुपये) से डबल प्रीमियम 644 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं स्प्लिट होने के पहले शेयर का भाव बढ़कर 3,041 रुपये हो गया था. इस लिहाज से इस स्टॉक ने 850 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया.

IRCTC: कैसे रहे Q3 नतीजे 

IRCTC का दिसंबर 2021 को समाप्‍त तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 167 फीसदी उछलकर 208 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 78 करोड़ रुपये के प्रॉफिट हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 141 फीसदी उछलकर 540.21 करोड़ हो गया है. जबकि, दिसंबर 2020 को समाप्‍ति तिमाही में रेवेन्‍यू 224 करोड़ रुपये था. कंपनी बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी का एबिटडा 195 फीसदी उछलकर 279 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2021 को समाप्‍त तिमाही में इंटरनेट टिकटिंग बिजनेस से रेवेन्‍यू 118 फीसदी बढ1कर 312 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 143 करोड़ रुपये था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स पर राय एक्‍सपर्ट की है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)