Upcoming IPO: स्नैक्स और मिठाई मैन्यूफैक्चर्र कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड भी बहुत जल्द शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल जल्द ही शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. यानी कि शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, उनके लिए कमाई का एक दमदार मौका आ रहा है. कंपनी ने अपने आईपीओ का ऐलान कर दिया है. कंपनी का आईपीओ (IPO) 3 नवंबर से खुलेगा और 7 नवंबर तक निवेशक यहां पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का मकसद 881 करोड़ रुपए का जुटाना है. कंपनी के आईपीओ की लेटेस्ट जानकारी की बात करें तो कंपनी ने प्राइस बैंड जारी कर दिया है. 

Bikaji Foods IPO: क्या है प्राइस बैंड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की रेंज 285-300 रुपए प्रति शेयर के बीच रखी है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 881 करोड़ रुपए जुटाएगी. कंपनी ने बताया कि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें 2.94 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. ये शेयर प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से शेयर किए जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

25 लाख शेयर जारी करेंगे प्रमोटर

कंपनी के प्रमोटर्स शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल 25-25 लाख शेयर जारी करेंगे. इसके अलावा दूसरी संस्थाएं भी अपने शेयर जारी करेंगी. इसमें इंडिया 2020 महाराजा लिमिटेड, इन्टेंसिव सॉफ्टवेयर लिमिटेड, IIFL स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज फंड और एवेन्डस फ्यूचर लीडर फंड शामिल हैं.

कम से कम इतना निवेश कर सकते हैं

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये आईपीओ पूरी तरह से OFS कैटेगरी का है तो इससे मिलने वाली राशि को कंपनी इस्तेमाल नहीं करेगी. इसके अलावा निवेशक यहां कम से कम 14250-15000 रुपए निवेश कर सकते हैं. यानी कि कम से कम 50 इक्विटी शेयर खरीदने होंगे. 

क्या करती है कंपनी?

बीकाजी, बीकानेरी भुजिया बनाती है और देश की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चर्र कंपनी है. ये कंपनी हर साल 29380 टन का सालाना प्रोडक्शन करती है. इसके अलावा ये कंपनी पैकेज्ड रसगुल्ला, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन भी बेचती है.