Motisons Jewellers IPO Listing: शेयर बाजार में आज मोतीसंस ज्वैलरी का स्टॉक लिस्ट हुआ है. शेयर ने लिस्ट होते ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. NSE पर शेयर 98.18 फीसदी के प्रीमियम पर 109 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 88.91 फीसदी के प्रीमियम पर 103.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 55 रुपए था. इससे पहले पब्लिक इश्यू को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जोकि अंतिम दिन 173 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. ज्वैलरी कंपनी ने 151 करोड़ रुपए जुटाने के लिए लॉन्च किया था. 

Motisons Jewellers IPO Subscription Status 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटेगरी         सब्सक्रिप्शन

QIB        135.01

NII        311.99

रिटेल        135.60

कुल        173.23

Motisons Jewellers IPO

  • 18-20 दिसंबर तक खुला
  • इश्यू प्राइस: 55 रुपए
  • लॉट साइज: 250 शेयर
  • इश्यू साइज: 151 करोड़ रुपए
  • सब्सक्रिप्शन: 173.23 गुना

Motisons Jewellers का कारोबार

मोतीसंस ज्वैलरी का कारोबार गोल्ड, डायमंड और कुंदन ज्वैलरी का है. कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 1997 में हुई, जोकि मोती, चांदी, प्लैटेनियम औ अन्य मेटल को भी बेचती है. ज्वैलरी प्रोडक्ट्स रेंज में सोने, हीरे और अन्य मैटेरियल के करीब 300000 डिजाइन शामिल हैं. मोतीसंस ज्वैलर्स का फ्लैगशिप स्टोर राजस्थान के जयपुर में है. इश्यू के बाद प्रोमोटर की हिस्सेदारी घटकर 66 फीसदी हो जाएगी.