JSW Infra IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की यूनिट जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा (JSW Infra) का 2,800 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 25 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया है.  सज्जन जिंदल की स्टील-टू-पावर ग्रुप 13 वर्षों के अंतराल के बाद अपने पोर्ट्स बिजनेस से वैल्यू अनलॉक कर रहा है. इसका पावर बिजनेस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, 2010 में पब्लिक हुआ था.

126 शेयर्स का लॉट साइज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक इश्यू में पूरी तरह से 2,800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. निवेशक कम से कम 126 इक्विटी शेयर और उसके बाद 126 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे

कंपनी का बिजनेस

पोट्स्से जुड़ी विनिर्माण कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) समुद्र संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराती है. इनमें माल आवाजाही, भंडारण, लॉजिस्टिक सेवाएं और अन्य वैल्यू- एडेड सर्विसेज हैं.

यहां होगा जुटाई रकम का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि में से 880 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 865.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी. अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के बाद जेएसडब्ल्यू इंफ्रा भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर है.

इश्यू के मैनेजर

इस इश्यू को 8 इनवेस्टमेंट बैंक  जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.। KFin Technologies इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.