Sep 18, 2023, 04:15 PM IST

मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे

Sanjeet Kumar

मोती की मांग देश-विदेश में काफी बढ़ी है. साधारण मोती से लेकर डिजाइनर मोती मांग को देखते हुए मोती की खेती फायदेमंद साबित हो सकती है

माना जाता है मोती समुद्र से मिलता है, लेकिन अब आप तालाब या टैंक में नेचुरल मोती की खेती कर सकते हैं

सीप के सहारे मोती का उत्पादन कर सकते हैं. इसके लिए 500 वर्ग फीट का तालाब या टैंक का बना सकते हैं 

सीपों को एक जाल में बांधकर 10 से 15 दिनों के लिए ताबाल या टैंक में डाल दिया जाता है. मोती तैयार होने में लगभग 15 से 18 महीने का समय लगता है

मोती की कीमत उसकी क्वालिटी पर तय होती है. एक मोती 200 से 2000 रुपए ें बिकते हैं. वहीं डिजायनर मोती की कीमत बाजार में 10,000 रुपये से ज्यादा मिलती है

वैज्ञानिक तकनीक से और ट्रेनिंग लेकर अगर मोती की खेती करते हैं तो अच्छी क्वालिटी वाली मोती की खेती की जा सकती है

सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्‍वाकल्‍चर (CIFA) मोती की खेती का प्रशिक्षण देता है. मोती की खेती से आप कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं