Cello World IPO Price Band: कंज्यूमरवेयर और स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Ltd) ने अपने 1,900 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 617-648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. सेलो वर्ल्ड का आईपीओ (Cello World IPO) 30 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को बंद होगा. वहीं इश्यू खुलने के पहले 27 अक्टूबर को एंकर निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा और इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसमें किसी तरह के नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- खेती-किसानी को आसान बनाती है ये मशीनें, मजदूर और लागत को कम कर बढ़ाते हैं मुनाफा

10 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व

इश्यू में कंपनी ने अपने पात्र कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये तक के शेयरों को रिजर्व रखने की बात कही है. सेलो वर्ल्ड ने पहले 1,750 करोड़ रुपये का इश्यू लाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन बाद में इसका आकार बढ़ाकर 1,900 करोड़ रुपये कर दिया गया। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों में लिस्ट किए जाएंगे.

कंज्यूमरवेयर और स्टेशनरी उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी के देशभर में 5 अलग स्थानों पर 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मौजूद हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30% बढ़कर 285 करोड़ रुपये रहा था. मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड (Cello World) के पास तीन प्रमुख कैटगरी में उत्पाद पोर्टफोलियो है- कंज्यूमर हाउसवेयर, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स और स्टेशनरी और मोल्डेड फर्नीचर और संबंधित उत्पाद.

ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती से होगी तगड़ी कमाई, जानिए टॉप किस्में

कंपनी का बिजनेस

2017 में, इसने 'सेलो' ब्रांड (Cello Brand) के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर बिजनेस में कदम रखा।. कंपनी की पांच स्थानों- दमन, हरिद्वार (उत्तराखंड), बद्दी (हिमाचल प्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडु) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.